23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने किया पुलिस दल पर हमला,पांच घायल

ठाणे : लगातार बिजली गुल होने के मुद्दे पर सडक मार्ग बाधित कर प्रदर्शन कर रहे सैकडों स्थानीय लोगों ने यहां पुलिसकर्मियों पर हमला किया जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक पुलिसर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है.बुरी तरह घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आज बताया कि […]

ठाणे : लगातार बिजली गुल होने के मुद्दे पर सडक मार्ग बाधित कर प्रदर्शन कर रहे सैकडों स्थानीय लोगों ने यहां पुलिसकर्मियों पर हमला किया जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक पुलिसर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है.बुरी तरह घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आज बताया कि घटना कल देर रात हुई. प्रगति नगर इलाके के लोगों ने बिजली गुल होने के विरोध में रात करीब साढे नौ बजे सडक पर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया. लोग अपने इलाके में पिछले कई दिनों से बिजली कटने से परेशान थे और इस वजह से सडक मार्ग बाधित कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

जब उन्हें तितर बितर करने के लिए पुलिस टीम वहां आयी तो गुस्साए लोगों ने उनपर पत्थर चलाने शुरु कर दिए. इसमें एक पुलिस उप निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने भीड पर काबू करने के लिए हवा में गोली दागी और लाठीचार्ज किया. पुलिस की कार्रवाई में कोई स्थानीय व्यक्ति घायल नहीं हुआ. घटना को लेकर 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और भीड पर दंगा करने के आरोप के अलावा आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें