बडोदरा: नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित अपमानजनक पर्चा प्रकाशित करने पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज किये जाने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता और बडोदरा से पार्टी प्रत्याशी मधुसूदन मिस्त्री इसके खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं.
बडोदरा शहर कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नारेन्द्र रावत ने कहा, ‘‘ हम यहां पांच घंटे तक बैठेंगे.’’ कल मंजालपुर पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मोदी के खिलाफ पर्चा अपमानजनक है और इसमें भ्रष्टाचार के संदर्भ में आरोप लगाये गए है तथा एक युवा आर्किटेक्ट से जुडे जासूसी कांड का भी जिक्र किया गया है. कल रात इस शिकायत की जानकारी मिलने पर मिस्त्री दिल्ली से यहां आ गए.
पर्चा से किसी तरह के कानून तोडे जाने की बात से इंकार करते हुए मिस्त्री ने दावा किया कि पंद्रह दिन पहले इसकी चुनाव आयोग ने जांच की थी और इसमें मोदी के नाम का जिक्र नहीं है.
उन्होंने जिला कलेक्टर और शहर के आयुक्त के भेदभावपूर्ण अचारण के लिए इनका स्थानांतरण करने की मांग की.मिस्त्री ने कल रात कहा कि छोटा उदेपुर जिला प्रशासन ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं का अपमान करने के लिए सामाजिक कल्याण मंत्री रमनलाल बोरा के खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं की ? बोरा के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज की गई.