30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Army में 108 महिला अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, बनेंगी कर्नल

भारतीय सेना की 108 महिला अफसरों को कर्नल के पद पर प्रमोट किया जा रहा है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि प्रमोशन बोर्ड हर दिन एक विशेष बैच का आयोजन कर रहा है. यह बैच 1992 से शुरू होता है और इसके परिणामों की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी.

Indian Army Women Officers: भारतीय सेना में अब जल्द ही महिला अफसरों को भी पुरुष अफसरों के बराबर रुतबा और पोस्ट दिया जाने वाला है. इसके तहत अब महिला अफसरों को भी कर्नल की उपाधि दी जाने वाली है. इस बात की जानकारी इंडियन आर्मी ऑफिशियल्स ने दी है. बता दें अभी तक कुल 80 महिला अफसरों को कर्नल के पद पर प्रमोशन के लिए मंजूरी दी गयी है. इस मंजूरी के बाद ये महिला अफसर पहली बार हथियारों और सर्विसेज में कमांड यूनिट्स के लिए पूरी तरह से योग्य हो गयी हैं. रिपोर्ट्स की अगर माने तो महिला अधिकारी विशेष संख्या 3 चयन बोर्ड की कार्रवाई इसी साल 9 जनवरी से शुरू की गयी है. भारतीय सेना में इस समय लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से कर्नल के पद पर प्रमोशन का काम चल रहा है, ताकि, महिला अफसरों को भी पुरुष अफसरों के बराबर में लाया जा सके.

9 जनवरी से शुरू हुई प्रक्रिया

आर्मी ऑफिशियल्स की माने तो इस प्रमोशन के लिए कुल 244 महिला अफसरों को इन 108 पदों में प्रमोशन के लिए चुना जाएगा. इसमें इंजीनियर्स, सिग्नल, आर्मी एयर डिफेंस, इंटेलिजेंस कोर, आर्मी सर्विस कोर, आर्मी ऑर्डिनेंस कोर और इलेक्ट्रिकल सहित अलग-अलग हथियारों और सर्विसेज में शामिल अफसर शामिल होंगे. सूत्रों की माने तो सबसे ज्यादा रिक्तियां इंजीनियरिंग विभाग में हैं. यहां कुल 28 रिक्त पोजीशन है. इन 28 सीट्स के लिए 65 महिला अफसरों पर विचार किया जा रहा है. बता दें इलेक्ट्रिकल में 19 और मैकेनिकल में कुल 21 रिक्त स्थान है.

सुनिश्चित की जाएगी लैंगिक समानता

इंडियन आर्मी में लिंग के आधार पर समानता सुनिश्चित की जा सके और महिला अधिकारियों को बढ़ावा दिया जा सके इसके लिए सरकार द्वारा इस खास नंबर 3 चयन बोर्ड के लिए रिक्तियां जारी की गई हैं. इसके लिए टोटल 60 महिला अधिकारियों को चयन बोर्ड के लिए देखभाल करने वाले के रूप में बुलाया गया है, ताकि निष्पक्ष आचरण सुनिश्चित किया जा सके और उनकी आशंकाएं, यदि कोई हों, तो उसे स्पष्ट किया जा सके. चयन बोर्ड के समापन पर, फिट घोषित की गई 108 महिला अधिकारियों को विभिन्न कमांड असाइनमेंट पर तैनात करने पर विचार किया जा रहा है. भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की पोस्टिंग का पहला सेट जनवरी 2023 के अंत तक जारी किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें