चंडीगढ : पंजाब की होशियारपुर सीट पर 73 वर्षीय एक ऐसे उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं जो पिछले 16 चुनाव में लगातार हारते ही आए हैं लेकिन इसके बावजूद पेशे से मोची ओम प्रकाश झाक्कू एक बार फिर से किस्मत आजमाने उतरे हैं.होशियारपुर के कोतवाली बाजार में किराये की एक छोटी सी दुकान चलाने वाले झाक्कू ने 16 चुनाव लडे हैं जिनमें तीन बार लोकसभा, सात बार विधानसभा और बाकी नगर निगम और पंचायत के चुनाव रहे हैं.
अपने पोते द्वारा उपहार में दिए गए स्कूटर पर चुनाव प्रचार करते घूम रहे झाक्कू कहते हैं, ‘‘ यदि एक चाय वाला नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव लड सकता है तो मैं क्यों नहीं सांसद पद के लिए चुनाव लड सकता हूं.’’ वह जिससे भी मिलते हैं, एक ही बात कहते हैं, ‘‘ वोट फोर मी.’’ झाक्कू का मुकाबला कांग्रेस के जालंधर से मौजूदा सांसद मोहिंदर सिंह केपी, भाजपा के विजय सांपला और आप की यामिनी गुमार से है. इस सीट पर 30 अप्रैल को मतदान होगा.
वह बहुजन समाज पार्टी, जनता दल, लोक भलाई पार्टी, लोक जन शक्ति पार्टी और निर्दलीय के रुप में भी चुनाव लड चुके हैं. चुनाव लडने के पीछे की उनकी विचारधारा के बारे में पूछे जाने पर वह कहते हैं, ‘‘ मैंने अपना राजनीतिक करियर 1978 में शुरु किया था और आज तक 16 चुनाव लड चुका हूं. मैं कभी चुनाव नहीं जीता लेकिन अभी भी मेरा संघर्ष जारी रहेगा क्योंकि मैं गरीब लोगों के लिए कुछ करना चाहता हूं.’’