बडोदरा: बडोदरा से कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन मिस्त्री और भाजपा के बीच पोस्टर युद्ध थमता नहीं दिख रहा है और अब भाजपा ने यह मांग की है कि उनके साथ राहुल गांधी के चित्र वाले पोस्टर के खर्च को उनके निजी खर्च में डाला जाए.
गुजरात के बिजली मंत्री और बडोदरा लोकसभा सीट के भाजपा प्रभारी सौरभ पटेल ने आज कहा, ‘‘ पिछले शनिवार को जब मिस्त्री जिला चुनाव अधिकारी के पास नामांकन पत्र दाखिल करने गए थे तब शहर के विभिन्न हिस्सों में बडे बडे पोस्टर लगाये गए थे. इसलिए इन पोस्टरों का खर्च को मिस्त्री के निजी खर्च में डाला जाना चाहिए.’’ गौरतलब है कि राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले मधुसूदन मिस्त्री बडोदरा से नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड रहे हैं और उन्हें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का पोस्टर फाडने के मामले में समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया था. बाद में 5.5 हजार रुपए प्रत्येक के मुचलके पर मजिस्ट्रेट ने उन्हें छोड दिया था.