लखनऊ: केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि भारत से कांग्रेस को समाप्त कर देने का नारा देने वाले को यह नहीं मालूम की कांग्रेस राजनीतिक दल भर नहीं बल्कि इस देश की आत्मा है.जायसवाल ने आज यहां लखनउ लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात कर रहे हैं नहीं जानते कि कांग्रेस देश की आत्मा है.
यह कहते हुए कि कांग्रेस के बिना इस देश की कल्पना ही नहीं की जा सकती उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव और लखनउ से चुनाव लड रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह में गहरी दोस्ती है जिसकी वजह से यादव ने इस क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदल दिया है.