19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने की मुंगेरीलाल से नरेंद्र मोदी की तुलना

इंदौर : मशहूर टेलीविजन किरदार मुंगेरीलाल से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तुलना करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कटाक्ष किया कि मोदी इस पद पर पहुंचने के सपने देख रहे हैं. यादव ने यहां कल रात कांग्रेस के एक सम्मेलन में कहा, अभी लोकसभा चुनाव का मतदान भी […]

इंदौर : मशहूर टेलीविजन किरदार मुंगेरीलाल से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तुलना करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कटाक्ष किया कि मोदी इस पद पर पहुंचने के सपने देख रहे हैं.

यादव ने यहां कल रात कांग्रेस के एक सम्मेलन में कहा, अभी लोकसभा चुनाव का मतदान भी शुरु नहीं हुआ है, मोदी खुद को प्रधानमंत्री मान बैठे हैं. वह मुंगेरीलाल की तरह हसीन सपने देख रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी पर हमला करते हुए कहा, देश की सियासत ऐसे लोगों के हाथों में नहीं जानी चाहिये, जो जनता को बांटकर दंगा कराते हैं.

यादव ने कहा, भाजपा में जूते में दाल बंट रही है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी खुद को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानते हैं. भाजपा को तय कर लेना चाहिये कि इस पद के लिये उसके कितने दावेदार हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार केंद्र के भेजे गये पैसे का दुरुपयोग कर रही है और केंद्रीय योजनाओं को अपने नाम से पेश करके जनता को गुमराह कर रही है.

यादव ने इंदौर की मौजूदा सांसद और आसन्न लोकसभा चुनावों में इस सीट से भाजपा की उम्मीदवार सुमित्रा महाजन को भी निशाने पर लिया. ताई के नाम से मशहूर सुमित्रा वर्ष 1989 से लोकसभा में इस सीट की नुमाइंदगी कर रही हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, पिछले तीस साल में ताई ने इंदौर क्षेत्र के विकास के लिये तीन काम भी नहीं किये.यादव ने कहा, ताई को जवाब देना चाहिये कि जब इंदौर में भ्रष्ट लोगों और माफिया का राज पनप रहा था और कानून..व्यवस्था बदहाल हो रही थी, तब वह कहां थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें