अहमदाबाद : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गये सात अमरनाथ तीर्थयात्रियों के शव को वायुसेना के विमान से मंगलवार को गुजरात लाया गया. जानकारी के अनुसार शव के साथ घायलों और उनके परिवार के सदस्यों को भी विमान से गुजरात के सूरत हवाईअड्डे पर लाया गया. आतंकवादी हमले की खबर मिलने के बाद बीती रात गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया गया था. मारे गये ज्यादातर लोग गुजरात के ही है. मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि देश ऐसी विचारधारा के आगे कभी नहीं झुकेगा.
अमरनाथ हमला : महबूबा का बयान तारीफे-काबिल, ‘स्टेट्समेन पॉलिटिशयन’ का दिखा अक्स
गौर हो कि आतंकवादियों ने कल रात को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ तीर्थयात्रियों की एक बस पर हमला कर दिया था जिसमें सात श्रद्धालु मारे गए और 19 अन्य लोग घायल हो गए। वर्ष 2001 के बाद से यह इस वाषर्कि तीर्थयात्रा पर सबसे भयानक हमला है. गुजरात सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए 10 लाख रुपये और प्रत्येक घायल के लिए दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.
अमरनाथ आतंकी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा, पढ़ें नेताओं की प्रतिक्रिया
शवों और घायल लोगों के हवाईअड्डे पहुंचने पर मुख्यमंत्री रुपानी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल सूरत जाएंगे. रुपानी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ ‘मैं नितिन पटेल और जीतू वघानी (प्रदेश भाजपा अध्यक्ष) के साथ सूरत जा रहा हूं.’ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘जरुरतमंदों को इलाज मुहैया कराया जाएगा. सरकार घायलों के इलाज का खर्च वहन करेगी.’ ‘ रुपानी ने इस हमले को कायर लोगों की करतूत बताया.
उन्होंने कहा, ‘ ‘हम आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं. यह कायर लोगों का काम है. भारत ऐसी विचारधारा के आगे कभी नहीं झुकेगा.’ ‘ गुजरात भाजपा ने आज उन निर्धारित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है जिसमें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और राजग के राष्ट्रपति उम्मीदवार राम नाथ कोविंद को शामिल होना था.
रुपानी ने कहा, ‘ ‘हमने आतंकवादी हमले में ‘शहीद ‘ लोगों के प्रति सम्मान जताते हुए सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं जो आज होने थे. इसमें पार्टी की एक बैठक भी शामिल हैं जिसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भाग लेना था और राष्ट्रपति उम्मीदवार द्वारा समर्थन जुटाने के लिए होने वाला कार्यक्रम भी शामिल है. ‘ ‘