श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार अपनी धुन में सच्चाई से नाता तोड बैठते हैं और राज्य में उनकी (मोदी की) रैलियों की वह खुशी से अनदेखी कर रहे हैं.
उमर ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘नमो निश्चित रुप से तेजी से आगे बढने की धुन में सच्चाई से नाता तोड बैठते हैं. वे मेरा हवाला देते हैं लेकिन सही तथ्य नहीं पेश करते. मोदी साहब कृपया मेरा हवाला दीजिये लेकिन सही दीजिये.’’ मोदी ने जम्मू में एक रैली में आज कहा कि उमर ने जम्मू कश्मीर में गत एक दिसंबर को हुई उनकी (मोदी की) रैली के बारे में कहा है कि उस रैली से बडी रैली राज्य में नहीं हुई.
मोदी ने आज हीरा नगर में अपने भाषण में कहा, ‘‘जब मैं पिछली बार यहां एक रैली के लिये आया था, राज्य के मुख्यमंत्री (उमर) ने यह देखने के लिये एक हेलीकाप्टर से रैली स्थल का हवाई सर्वेक्षण किया था कि रैली में कितनी भीड आयी है. और उन्होंने (उमर) ट्विटर पर ईमानदारी से कहा कि जम्मू कश्मीर ने कभी ऐसी रैली नहीं देखी.’’ लेकिन उमर ने इसका खंडन किया.
उमर ने ट्विटर पर गत वर्ष एक दिसंबर को जम्मू में हुई मोदी की रैली का हेलीकाप्टर से लिया हुआ एक फोटो भी अपलोड किया है ताकि वहां लोगों की उपस्थिति दर्शायी जा सके.
उमर ने अपने एक दिसंबर के ट्वीट में कहा है, ‘‘सरकारी हेलीकाप्टर जब श्रीनगर जा रहा था तब आज 1 50 पर ली गयी फोटो. कोई भी इसका अनुमान लगाना चाहेगा कि भीड कितनी थी?’’ उमर ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने फोटो अपलोड की क्योंकि वह एक छोटा सा स्टेडियम है जिसमें काफी खाली जगह दिख रही है. अनुमानत: 25000 से 45000 तक. जम्मू आप तय कीजिये.’’ जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह मोदी की आज की रैली की बडी खुशी से अनदेखी कर रहे हैं.
उमर ने ट्विटर पर किये गये एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘आपको निराश करते हुए मुङो दुख हो रहा है लेकिन मैं नहीं देख रहा हूं. मैं श्रीनगर में हूं और उस पर ध्यान नहीं दे रहा हूं. झूठ की अनदेखी कर रहा हूं.’’ उनसे सवाल किया गया था कि क्या वह टेलीविजन पर मोदी की रैली देख रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘और जो लोग इस पर नजर गडाये हुए हैं कि मैं टीवी देख रहा हूं या नहीं, तो आपको निराश करते हुए मुझे दुख हो रहा है. केवल यह जानता हूं कि उन्होंने क्या कहा क्योंकि मुझसे जवाब देने को कहा गया है.’’