गोलीबारी कांड का आरोपी गिरफ्तार

रजौन थाना क्षेत्र के टेकनी चौक पर गुरुवार को दिन-दहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाला काजू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

By SHUBHASH BAIDYA | September 26, 2025 9:37 PM

बांका/रजौन. रजौन थाना क्षेत्र के टेकनी चौक पर गुरुवार को दिन-दहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाला काजू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. काजू यादव ने जय नारायण कुमार (19 वर्ष) को एक चाय दुकानदार को गोली मारी थी. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में एसआई रवि कुमार, एसआई संजय प्रसाद ने पुलिस बल की मदद से उसे सैदपुर नहर से शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार काजू अभी करीब 7 माह पूर्व ही जेल से छूट कर बाहर आया था. गुरुवार को वह रजौन थाना क्षेत्र के टेकनी चौक पर चाय दुकानदार जय नारायण कुमार के हाथ में गोली मार दी और फरार हो गया था. गोलीबारी की घटना में जख्मी जय नारायण कुमार का इलाज जख्मी भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है