पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज

एम- 25झपहां के तिरहुत फिजिकल एजुकेशन के खेल मैदान में हुए मुकाबले वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू के तत्त्वावधान में पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. झपहां के

By KUMAR GAURAV | December 10, 2025 7:47 PM

एम- 25

झपहां के तिरहुत फिजिकल एजुकेशन के खेल मैदान में हुए मुकाबले वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरएबीयू के तत्त्वावधान में पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. झपहां के तिरहुत फिजिकल एजुकेशन के खेल मैदान में मुकाबले कराये गये. पहले दिन प्रथम राउंड में 12 मैच खेले गये. पहले मैच में तिलकामांझी विवि (भागलपुर) ने जाधवपुर विवि (बंगाल) को तीन सेट में हरा दिया. दूसरे मैच में वीर कुंवर सिंह विवि (भोजपुर) ने स्वामी विवेकानंद टेक्नालॉजी विवि (भिलाई) को चार सेट से हरा दिया. पूल-बी के प्रथम मैच में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि (गोरखपुर) ने कल्याणी यूनिवर्सिटी पश्चिम बंगाल को तीन सेट से हराकर दूसरे चक्र में प्रवेश किया. पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी (रायपुर) ने हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी (दुर्ग) को तीन सेट में हराया.

रांची विवि से हारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय

रांची यूनिवर्सिटी, (रांची) ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि (जौनपुर) को चार सेट से हराया. फकीर मोहन यूनिवर्सिटी (बालासोर) ने बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) को, गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी (बिलर) ने जय प्रकाश यूनिवर्सिटी (छपरा) को, विश्व भारती यूनिवर्सिटी (शांतिनिकेतन) ने श्री श्री यूनिवर्सिटी (कटक) को हरा दिया. श्री श्यामा प्रसाद मुख़र्जी यूनिवर्सिटी ने रेवेनशॉ यूनिवर्सिटी (कटक) को तीन सेट में हराया.

इन्होंने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन

मुख्य अतिथि तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त डॉ कौशल किशोर व विशिष्टि अतिथि सीआरपीएफ के डीआइजी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का ध्वज फहराकर शुभारंभ किया. मेजबान बीआरएबीयू के कुलपति डॉ दिनेशचंद्र राय ने अध्यक्षता की. कुलसचिव समीर शर्मा, आयोजन सचिव डॉ अशोक साह व तिरहुत फिजिकल एजुकेशन के संयुक्त सचिव मनीष कुमार ने अतिथियों को मोमेंटो, पौधा व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. संचालन प्रो अमर बहादुर शुक्ला ने किया. पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डॉ संजय सिन्हा, कुलपति की पत्नी विभा को पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मुजफ्फरपुर वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष इं उपेंद्र सिंह, सचिव पारस गुप्ता, पूर्व नेशनल वॉलीबॉल खिलाड़ी कमल भसीन आदि मौजूद रहे. इस दौरान संचालन में विवि क्रीड़ा परिषद के संयोजक महेन्द्र प्रसाद, तिरहुत फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य शक्तिमान, आरडीएस कॉलेज के खेल निदेशक रवि शंकर, नेशनल वॉलीबॉल रेफरी करुणेश कुमार, एम कॉलेज के खेल निदेशक मनोरंजन सिंह, टीपी वर्मा कॉलेज के खेल निदेशक सुनील वर्मा, रंजन, बीरेंद्र यादव प्रमुख रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है