स्मैक व शराब के ठिकानों से तीन गिरफ्तार

एम 31काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस टीम ने की कार्रवाईमुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना पुलिस ने स्मैक व शराब धंधेबाजों के ठिकानाें पर कार्रवाई करते हुए तीन शातिरों को धरा है. देर रात

By CHANDAN | December 10, 2025 8:01 PM

एम 31

काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस टीम ने की कार्रवाई

मुजफ्फरपुर.

काजीमोहम्मदपुर थाना पुलिस ने स्मैक व शराब धंधेबाजों के ठिकानाें पर कार्रवाई करते हुए तीन शातिरों को धरा है. देर रात सादपुरा स्थित मिल्की टोला में 40 पुड़िया स्मैक के साथ मो साहिल को धरा गया. थाने लाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने यह जानकरी दी. कहा कि टीम गठित कर सादपुरा क्षेत्र में छापेमारी की गयी. बरामद स्मैक को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

16.60 लीटर विदेशी शराब मिली

दूसरी कार्रवाई, कलमबाग चौक के पास की गयी. यहां दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. इसमें यूपी के कुलदीप चौधरी व पियर थाना क्षेत्र के बंदरा निवासी नीतीश कुमार शामिल हैं. पुलिस ने उनके बैग से 16.60 लीटर विदेशी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ट्रेन से शराब की खेप लाकर मुजफ्फरपुर में सप्लाई करने वाले थे. इनपुट मिलने पर टीम ने कलमबाग चौक के पास पकड़ लिया. दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है