बेवरेज कंपनी के गोदाम की जगह बेना मैदान में बीयर हो रहा था अनलोड, ग्रामीणों ने रोका

आदेश मिलने के घंटों बाद बीयर को लाया गया गोदाम - आठ दिसंबर तक ही परमिट का था समय, 10 दिसंबर को कंटेनर पहुंचा जामताड़ा संवाददाता,

By UMESH KUMAR | December 10, 2025 9:24 PM

आदेश मिलने के घंटों बाद बीयर को लाया गया गोदाम – आठ दिसंबर तक ही परमिट का था समय, 10 दिसंबर को कंटेनर पहुंचा जामताड़ा संवाददाता, जामताड़ा. बेवरेज कंपनी के गोदाम में बीयर अनलोड न कर हाइवे किनारे बेना मैदान में कंटेनर से पिकअप वैन में बीयर अनलोड किया जा रहा था. ग्रामीणों ने इसका विरोध कर अनलोडिंग कार्य रोक दिया. यहां तक कि कंटेनर से आये बीयर परमिट का समय अवधि भी समाप्त था. बताया जा रहा है कि आठ दिसंबर तक ही परमिट था, जबकि 10 दिसंबर को कोलकाता से जामताड़ा बेवरेज कंपनी के गोदाम के लिए बीयर पहुंचा. मामले तूल पकड़ते देख विभाग की ओर से अनलोड करने का आदेश मिलने के घंटों बाद गोदाम तक लाया गया. इधर उत्पाद विभाग का तर्क है कि बेवरेज कंपनी के गोदाम कृषि विभाग के खाली पड़े गोदाम में बनाया गया है, जहां संकीर्ण सड़क है और बड़े वाहन प्रवेश नहीं कर सकता है, जिस कारण बेना मैदान में कंटेनर से पिकअप वैन में अनलोड किया जा रहा था. वहीं उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर निखिल प्रसाद भी बेना मैदान पहुंचते ही लोगों से उलझ पड़े. क्या कहते हैं उत्पाद अधीक्षक – तत्काल के लिए कृषि बाजार समिति के गोदाम को भाड़े पर लिया गया है. यहां ट्रक आराम से घुस जाता है, पर बीयर लदे कंटेनर गोदाम तक नहीं पहुंच पाया. यह कंटेनर सात तारीख को ही यहां आया है. काफी प्रयास किया फिर भी नहीं घुस पाया. कंटेनर को बेना मैदान में रखा गया था. यहां से बिना आदेश के बीयर ढुलाई करने की जानकारी मिलने पर रोक दिया गया. आदेश निकालने के बाद बीयर को गोदाम तक लाया गया. – अशोक कुमार, उत्पाद अधीक्षक, जामताड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है