31 दिसंबर तक होगा फसल बीमा का पंजीकरण : सीओ

नारायणपुर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025-26 को लेकर कृषि विभाग की ओर से जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में सीओ देवराज गुप्ता और बीएओ

By JIYARAM MURMU | December 10, 2025 9:37 PM

नारायणपुर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025-26 को लेकर कृषि विभाग की ओर से जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में सीओ देवराज गुप्ता और बीएओ परेश चंद्र दास के नेतृत्व में जागरुकता अभियान चलाया गया. किसानों को जागरूक करते हुए समय पर बीमा कराने की अपील की. बताया कि खरीफ फसलों के लिए बीमा पॉलिसी लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित है. इस बीमा योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं, असामान्य वर्षा, सूखा, कीट एवं रोग प्रकोप जैसे जोखिमों से किसानों को सुरक्षा प्रदान करना है. बताया कि फसल बीमा लेने से किसान न केवल अपनी उपज सुरक्षित कर सकते हैं, बल्कि नुकसान की स्थिति में समय पर मुआवजा भी प्राप्त कर सकते हैं. यह भी स्पष्ट किया गया कि बीमा प्रीमियम का एक बड़ा हिस्सा केंद्र एवं राज्य सरकार वहन करती है. किसानों को आवेदन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अधिकारिक वेबसाइट, जनसेवा केंद्र, बैंक शाखाएं अथवा कृषि विभाग से मान्यता प्राप्त एजेंटों के माध्यम से पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है