डीपीएस में भाषा अन्वेषण क्लब का सफल आयोजन
10 दिसंबर फोटो कैप्शन- कार्यक्रम प्रस्तुत करती बच्चियां संवाददाता, पाकुड़ सीबीएसF एवं भारतीय शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में 4 दिसंबर से मनाए जा रहे भारतीय भाषा उत्सव 2025 के
10 दिसंबर फोटो कैप्शन- कार्यक्रम प्रस्तुत करती बच्चियां संवाददाता, पाकुड़ सीबीएसF एवं भारतीय शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में 4 दिसंबर से मनाए जा रहे भारतीय भाषा उत्सव 2025 के छठें दिन भाषाओं के अन्वेषण क्लब किया गया. इसके अंतर्गत भारत की विभिन्न भाषाओं जैसे हिंदी, संस्कृत, भोजपुरी, तमिल, ओड़िया, बंगाली, पंजाबी आदि भाषाओं के इतिहास, उनका साहित्य और संबंधित प्रांतों की भौगोलिक स्थिति पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ. प्रधानाचार्य जेके शर्मा ने जानकारी दी कि भाषा अन्वेषण क्लब के द्वारा बच्चों को विभिन्न भारतीय भाषाओं के बारे में गूढ़ जानकारी प्राप्त होगी. भारत जैसे बहुभाषीय देश में इस तरह के कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है. इससे बच्चों के बी अपनी मातृभाषा के अलावा दूसरी भाषाओं के प्रति भी अपनत्व की भावना जागृत होगी. इससे बच्चों के मन में देश प्रेम की भावना बढ़ेगी. बताया कि 11 दिसंबर को भाषा उत्सव- 2025 का समापन होगा. इसमें सभी बच्चे और शिक्षक भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
