दो दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन की तैयारी शुरू

मुरलीपहाड़ी. मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी से करमदहा स्थित दुखिया बाबा महादेव मंदिर परिसर में दो दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन की तैयारी शुरू हो गयी है. इस धार्मिक

By JIYARAM MURMU | December 10, 2025 9:37 PM

मुरलीपहाड़ी. मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी से करमदहा स्थित दुखिया बाबा महादेव मंदिर परिसर में दो दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन की तैयारी शुरू हो गयी है. इस धार्मिक आयोजन को लेकर क्षेत्र में भक्तों के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है. आयोजक बाबा सीताराम गोस्वामी ने बताया कि हरिनाम संकीर्तन को सफल बनाने के लिए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर करमदहा में 15 दिवसीय मेला लगाया जाता है. यहां प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है. 14 जनवरी को प्रथम दिन अखंड हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ होगा, जिसमें स्थानीय एवं बाहरी आने वाले कई कीर्तनिया मंडल प्रस्तुति देंगे. दूसरे दिन भंडारे का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है