UP Breaking News Live: भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा, धर्म और क्राइम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. यहां आपको आपके प्रदेश यूपी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं. योगी आदित्यनाथ देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे. एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से वह पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत बिथ्याणी के लिए रवाना हुए। पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत बिथ्याणी में उन्होंने अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया.
लोहिया संस्थान ने अपना फैसला वापस ले लिया है.अब किसी भी पत्रकार को संस्थान में कवरेज़ के लिए अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के संज्ञान लेने के बाद लोहिया संस्थान ने पलटा अपना फरमान. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पूरे मामले पर स्पष्टीकरण तलब किया था. चिकित्सा संस्थान ने सोमवार रात को जारी किये गए पत्र में कहा था कि मीडिया कर्मियों को संस्थान में कवरेज़ के लिए अनुमति की आवश्यकता होगी.
जगद्गुरु परमहंस आचार्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वह एक हिंदूवादी नेता के साथ बैठकर जा रहे थे. रास्ते में अचानक हिंदूवादी नेता रवी दुबे को गाड़ी से उतारा गया और खुद दरोगा ने गाड़ी ड्राइव करना शुरू कर दिया. जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने 12 बजे ताजमहल पहुंचने की बात कही थी.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड जा रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी यमकेश्वर गुरु अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही, यूपी सरकार द्वारा बनाए गए होटल के उद्घाटन के साथ ही अपने पैतृक गांव भी जाएंगे. यहां एक पारिवारिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. संभव है कि इस बीच वे अपनी मां से मुलाकात करेंगे.