25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Breaking News Live Updates: आगरा अग्निवीर भर्ती रैली में पकड़ में आये 94 मुन्ना भाई

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

लाइव अपडेट

अग्निवीर भर्ती रैली में पकड़ में आये 94 मुन्ना भाई

आगरा में चल रही अग्निवीर भर्ती में 94 मुन्ना भाई पकड़ में आये हैं. इन्होंने अपने प्रमाण पत्रों छेड़छाड़ की थी. या फिर नकली प्रमाण पत्र जमा किये थे. निदेशक आगरा केंद्र प्रभारी कर्नल सुदेश भांगरा ने इस मामले का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि 94 में से 38 उम्मीदवारों ने आधार कार्ड में अपनी उम्र में पांच से छः साल की गड़बड़ी की थी. लेकिन सेना अधिकारियों की सतर्कता से मुन्ना भाइयों का खेल पकड़ में आ गया. गौरतलब है कि आगरा के आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में अग्निवीर भर्ती रैली चल रही है.

सांसद रविकिशन ने मुंबई के बिल्डर पर दर्ज कराया मुकदमा

गोरखपुर सदर सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने मुंबई के बिल्डर जैन जितेंद्र रमेश के खिलाफ गोरखपुर कैंट थाने में दर्ज कराया मुकदमा ,सांसद रवि किशन ने बिल्डर के खिलाफ रुपए हड़पने का दर्ज कराया मुकदमा, पुलिस अधिकारियों को दी गई तहरीर में सांसद रवि किशन ने बताया है कि सन 2012 में ईस्ट मुंबई के कमला पाली बिल्डर में रहने वाले बिल्डर जैन जितेंद्र रमेश को उन्होंने 3.25 करोड रुपए दिए थे, जितेंद्र जैन ने पैसा वापस करने के लिए 34 लाख के 12 चेक दिए थे सांसद को दिया था, सांसद ने एक चेक भारतीय स्टेट बैंक गोरखपुर की बैंक रोड शाखा में जमा कराया था, बैंक के अधिकारियों ने पत्र के माध्यम से जानकारी दी थी कि जिस खाते का चेक दिया गया है उसमें रुपए नहीं है, जिसके बाद पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की 71 दुकानें आवंटित, आए थे 82 आवेदन

Varanasi News : श्रीकाशी विश्वनाथ धाम नए स्वरूप में बनने के बाद पहली बार मंगलवार को यहां की दुकानों की नीलामी की गई. नीलामी में भाग लेने के लिए कुल 82 आवेदन मिले थे. इसमें चयन समिति ने पात्रता के आधार पर 71 लोगों को चुना और उनको दुकानें आवंटित कर दी गईं. मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के अनुसार श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण व सुंदरीकरण परियोजना के निर्माण के दौरान जिन किरायेदार दुकानदारों को विस्थापित किया गया था, उनको दुकानों का आवंटन विश्वनाथ धाम के मल्टीपरपज हाल में किया गया. इस दौरान आवेदकों को भी बुलाया गया था. उनके सामने ही खुली नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई.

जिलाधिकारी की ओर से नामित अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था व प्रोटोकॉल बच्चू सिंह सहित मंदिर के कई अधिकारियों की समिति ने इस कार्य को पूर्ण कराया. अभी दुकानों से वंचित रह गए लोगों के लिए अगली तिथि 17 अक्टूबर तय की गई है. नीलामी के दौरान डिप्टी कलेक्टर करर्मेंद्र कुमार, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्र आदि भी मौजूद थे .

कानपुर ह‍िंसा के मामले में ब‍िल्‍डर हाजी वसी के ख‍िलाफ एनएसए

कानपुर ह‍िंसा के मामले में जेल भेजे गए ब‍िल्‍डर हाजी वसी के ख‍िलाफ एनएसए लगाने का फैसला क‍िया गया है. बीती 3 जून को शुक्रवार की नमाज के बाद हुई पत्‍थरबाजी और ह‍िंसा के मामले में अब तक 3 लोगों के ख‍िलाफ एनएसए की कार्रवाई की जा चुकी है.

सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष के पद पर नरेश उत्‍तम पटेल का नाम घोषि‍त

समाजवादी पार्टी के दो द‍िवसीय सम्‍मेलन में यूपी के प्रदेश अध्‍यक्ष के पद पर नरेश उत्‍तम पटेल का नाम घोषि‍त कर द‍िया गया है. इसकी घोषणा पार्टी के राष्‍ट्रीय महासच‍िव ने की.

अयोध्‍या में सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ लता चौक का लोकार्पण करने पहुंचे

Lata Chowk Ayodhya: महान गायिका लता मंगेशकर के नाम पर बने स्मृति चौक का लोकार्पण समारोह बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकार्पण कर द‍िया है. वीणा की खूबसूरती देख लोगों ने की तारीफ.

लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत

यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब ईशा नगर थाने के खमरिया पुल के पास धोरहरा से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस और एक ट्रक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

लखीमपुर खीरी में प्राइवेट बस और ट्रक की टक्‍कर में 8 लोगों की मौत और 25 से अध‍िक घायल, सीएम ने जताया शोक

सपा का प्रदेश सम्मेलन आज से, होंगे बड़े फैसले

सपा का प्रदेश सम्मेलन बुधवार और राष्ट्रीय सम्मेलन बृहस्पतिवार को रमाबाई अंबेडकर मैदान में होगा. इसमें आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव पास किए जाएंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बार के सम्मेलन में पार्टी नई सियासी रणनीति तैयार करेगी. सम्मेलन में पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के साथ दलितों से जुड़े मुद्दे पर गहन मंथन किया जाएगा. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दलितों को पार्टी से जोड़ने के लिए अंबेडकर वाहिनी बनाई गई है.

Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी को आज मिलेगा प्रदेश अध्यक्ष, 29 सितंबर को राष्ट्रीय सम्मेलन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे अपना वीडियो संदेश

Lata Chowk Ayodhya: महान गायिका लता मंगेशकर के नाम पर बने स्मृति चौक का लोकार्पण समारोह बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी के हाथों होगा. इसके लिए सारी तैयारी भी पूरी कर ली गई है. चौक के उद्घाटन समारोह में लता मंगेशकर के भतीजे व बहू भी सम्मिलित होंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वीडियो संदेश देंगे. लोकार्पण समारोह सुबह 10:50 बजे शुरू होगा. लोकार्पण समारोह की तैयारियों में डीएम नितीश कुमार सहित अन्य अधिकारी मशगूल रहे.

Lata Chowk Ayodhya: अयोध्या में लता चौका का सीएम योगी आज करेंगे लोकार्पण, जानें क्या-क्या है खूबी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें