28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: हजारीबाग की दनुआ घाटी में 3 वाहनों की टक्कर, एक खलासी की मौत

Jharkhand Breaking News Live Updates: लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के पास होटल व्यवसायी प्रदीप साहू की हत्या कर दी गई है. साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत अवैध रूप से संचालित एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री मिर्जाचौकी थाना की पुलिस ने खुलासा किया. चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को कोर्ट में पेशी है. झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

हजारीबाग की दनुआ घाटी में 3 वाहनों की टक्कर, एक खलासी की मौत

चौपारण (हजारीबाग), अजय ठाकुर. हजारीबाग जिले के चौपारण स्थित एनएचटू दनुआ घाटी में गुरुवार को आपस में बारी-बारी से तीन ट्रक में भिड़ंत हो गयी. इसमें ट्रक के खलासी की मौत हो गयी. अन्य वाहनों के ड्राइवर और खलासी घायल हैं. सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. घायल ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी का ब्रेक फेल होने के कारण सड़क दुर्घटना हुई है. घटना के बाद जीटी रोड जाम हो गया. आवागमन काफी देर प्रभावित रहा. वाहन पलटने के बाद ड्राइवर-खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए.

सिंदरी के रोशन की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल

सिंदरी : बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी एफसीआई क्षेत्र निवासी रोशन कुमार श्रीवास्तव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. गोविंदपुर अपर बाजार के टर्निंग प्वाइंट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. रोशन फ्लिपकार्ट कंपनी में बतौर कुरियर बॉय कार्यरत था. वहीं, सहारा इंडिया का एजेंट भी था. सहारा इंडिया की स्थिति बिगड़ने के बाद तीन दिनों से फ्लिपकार्ट से डोर स्टेप डिलीवरी कर रहा था. रोशन अपने पीछे पत्नी निलम एवं दो साल की छोटी बेटी छोड़ गया. वहीं, इस हादसे के बाद उसके परिवार वालों का का रो-रोकर बुरा हाल है.

5 दिनों की ईडी रिमांड पर चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम

रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में बीरेंद्र राम को पेश किया गया. ईडी की ओर से कोर्ट में 10 दिनों की रिमांड की मांग की गयी. विशेष कोर्ट ने 5 दिनों की रिमांड दी. बता दें कि ईडी द्वारा बीरेंद्र राम के ठिकानों पर हुई छापामारी के दौरान 30 लाख रुपये और डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात जब्त किये गये थे. इसके अलावा 100 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का पता चला है.

जामताड़ा से साइबर क्रिमिनल रामबाबू मंडल अरेस्ट

रांची : जामताड़ा से साइबर क्रिमिनल रामबाबू मंडल गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया गया है. एचडीएफसी बैंक का केवाईसी अपडेट के नाम पर फ्रॉड करने के मामले में इस साइबर अपराधी की गिरफ्तारी की गयी है.

ईडी ने गिरफ्तार ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर को कोर्ट में किया पेश

रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को लेकर गुरुवार को कोर्ट पहुंचे. पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की कोर्ट में बीरेंद्र राम को पेश किया. इस दौरान रिमांड पर लेने के लिए ईडी की ओर से कोर्ट में आवेदन दिया जाएगा. बता दें कि ईडी द्वारा बीरेंद्र राम के ठिकानों पर हुई छापामारी के दौरान 30 लाख रुपये और डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात जब्त किये थे. इसके अलावा 100 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का पता चला है.

रांची में एक महिला से 2 लाख रुपये की लूट

नामकुम : रांची जिला अंतर्गत नामकुम स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक महिला से दो लाख रुपये की लूट की खबर है. लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी है.

गुमला में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत

गुमला : शादी समारोह में भाग लेने जा रहे पिता-पुत्र की मौत हो गयी. एक सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गयी.

लोहरदगा में होटल व्यवसायी की हत्या, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ के पास होटल व्यवसायी प्रदीप साहू की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सुबह नेशनल हाइवे कुडू-रांची मुख्य के सड़क किनारे फेका हुआ शव मिला है. कूडू के दुकानदारों ने अपने-अपने दुकानें को बंद कर दिया है.

पर्यावरण मेले का आज दूसरा दिन, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

रांची के मोरहाबादी मैदान में पर्यावरण मेले का आयोजन किया गया है. आज पर्यावरण मेले का दूसरा दिन है. आज चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

साहिबगंज में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा

साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत अवैध रूप से संचालित एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री मिर्जाचौकी थाना की पुलिस ने खुलासा किया. इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है.

चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को लेकर सदर अस्पताल पहुंची ईडी टीम

चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को लेकर सदर अस्पताल ईडी टीम पहुंची है. जहां बीरेंद्र राम का कोरोना टेस्ट कराया गया. जिसके बाद कोर्ट में बीरेंद्र राम को पेश किया जाएगा.

रांची के बारियातू में हाईवा में लगी आग, चालक जिंदा जला

रांची के बारियातू में तीन दिन से ब्रेकडाउन खड़ी हाईवा में आग लग गई. जिससे चालक जिंदा जला गया और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों द्वारा आग लगाया गया है.

बामड़ा में फिर से रेल चक्का जाम, दर्जनों ट्रेनें प्रभावित

चक्रधरपुर रेल मंडल के बामड़ा स्टेशन पर फिर से लोगों ने रेल चक्का जाम कर दिया है. जिसके कारण दर्जनों ट्रेनों का परिचालन बूरी तरह प्रभावित हो गया है. चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत बामड़ा स्टेशन पर जन आंदोलन के कारण ट्रेन संख्या 18176 / 18175 झाड़सुगुड़ा - हटिया - झारसुगुड़ा मेमु एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 23/02/2023 को रद्द रहेगी. बता दें कि ओड़िशा के बामड़ा स्टेशन पर ग्रामीणों ने यात्री सुविधा की मांग पर रेल चक्का जाम किया है. जहां-तहां यात्री ट्रेन रुकने से यात्री परेशान हैं.

चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

विकास विभाग के मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. 23 फरवरी को उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया जायेगा. ईडी द्वारा 21 फरवरी को इसके 24 ठिकानों पर छापामारी शुरू की जो 22 फरवरी को समाप्त हो गयी. राज्य में भ्रष्टाचार के मामले में किसी इंजीनियर के खिलाफ की जानेवाली यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

नेतरहाट विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 26 को छह केंद्रों पर

रांची. नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 26 फरवरी को होगी. विद्यालय प्रबंधन द्वारा परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा को लेकर कुछ छह केंद्र बनाये गये हैं. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल को छोड सभी प्रमंडलों में एक-एक केंद्र पर परीक्षा होगी. विद्यार्थी वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है.

27 फरवरी से रांची नगर निगम लगा रहा लोन मेला

रांची. लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम धुर्वा के आनि में 1008 फ्लैट बना रहा है. लेकिन, बैंकों की अड़चन के कारण अब तक कई लोगों की लोन प्रक्रिया पूरा नहीं हुई है. इसे देखते हुए रांची नगर निगम 27 फरवरी से लोन मेला लगा रहा है. इस मेले में लोन लेने के इच्छुक लोग पहुंचकर लोन स्वीकृत करवा सकते हैं. लोन मेला 16 मार्च तक चलेगा.

अरगोड़ा थाना प्रभारी और चंदन यादव से आज ED करेगी पूछताछ

ईडी द्वारा जारी नोटिस के आलोक में पंकज के सहयोगी सूरज पंडित से बुधवार को पूछताछ हुई. पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल से मिले ब्योरे से संबंधित जानकारी मांगी गयी. उसने पंकज मिश्रा से रिम्स में मिलने और उसे फोन की सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित आरोपों को स्वीकार कर लिया है. 23 फरवरी को अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार और पंकज के सहयोगी चंदन यादव को समन भेज कर बुलाया गया है. अरगोड़ा थाना प्रभारी इडी के पहले समन पर हाजिर नहीं हुए थे. उन्होंने इडी को पत्र लिख कर यह सूचित किया था कि समन के अनुपालन के सिलसिले में वह अपने वरीय अधिकारियों से दिशा निर्देश मांग रहे हैं. वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर ही वह काम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें