Mooli Patta Chutney Recipe: खाने का बढ़ जाएगा स्वाद, इस सर्दी जरूर ट्राई करें मूली के पत्तों की चटपटी चटनी
Mooli Patta Chutney Recipe: जाड़े के दिनों में आपने मूली की सब्जी और इसकी चटनी तो बहुत खाई होगी लेकिन क्या कभी मूली के पत्तों की चटनी को ट्राई किया है. अगर नहीं तो आज हम आपको मूली के पत्तों की बहुत ही चटपटी चटनी बनाने की आसान रेसिपी बताते हैं.
Mooli Patta Chutney Recipe: ठंड के दिनों में बाजार में ताजी और हरी सब्जियों की भरमार रहती है. इस मौसम की खास सब्जी मूली जिसका हम सभी को इंतजार भी रहता है. यह सब्जी पोषक तत्वों का भंडार होती है. इसे आप कई तरीकों से अपने भोजन में शामिल कर सकते हैं. जैसे कभी सब्जी के माध्यम से, कभी सलाद बनाकर तो कभी चटनी के माध्यम से भी आप इसे खा सकते हैं. वैसे तो लोग मूली खाते हैं लेकिन उसके पत्ते को फेंक देते हैं लेकिन मूली के पत्तों में मौजूद विटामिन-ए आंखों के लिए फायदेमंद होती है. मूली के पत्ते की चटपटी चटनी बहुत ही टेस्टी होती है. इसका स्वाद किसी भी खाने को लाजवाब बना देता है. तो चलिए आज हम आपको इसे बनाने की रेसिपी बताते हैं.
मूली के पत्ते की चटनी बनाने की सामग्री
- मूली के पत्ते – 2-3
- लाल मिर्च – 2
- लहसून – 5-6 कली
- पीली सरसों – 1 चुटकी
- मूंगफली – थोड़ी सी
- नमक – स्वादानुसार
- तेल
इसे भी पढ़ें: Mooli-Tomato Chutney: ठंड के मौसम में लंच के साथ बनाएं कुछ चटपटा, तैयार करें मूली-टमाटर की चटनी
मूली के पत्ते की चटनी बनाने की विधि
- मूली के पत्ते की टेस्टी चटनी बनाने के लिए पहले आप इन पत्तों को धोकर काट लें.
- फिर आप इसमें मूंगफली, लाल मिर्च और लहसुन भूनकर डाल लें.
- साथ ही इसमें 1 चुटकी पीली सरसों डालकर और इन सबको मिलाकर पीस लें.
- अब अंत में आप इसमें सरसों का तेल और नमक मिला दें.
- अब आपकी चटपटी चटनी बनकर तैयार हो चुकी है.
- इस चटनी को आप दाल-चावल, रोटी, पराठा, पूरी समेत कई चीजों के साथ खा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Mooli-Garlic Chutney: सर्दियों में मिलेगा चटपटा स्वाद का मजा, बनाएं मूली-लहसुन की चटनी, जानें स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी
इसे भी पढ़ें: Mooli Chutney Recipe: ट्राय करें तीखी-चटपटी मूली की चटनी,खाने का स्वाद होगा डबल
