Vidur Niti: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करती हैं ये 7 आदतें – क्या आपमें है ये आदतें

Vidur Niti: विदुर नीति में बताए गए ये 7 गुण आपके जीवन में सुख-समृद्धि और मां लक्ष्मी की कृपा लाते हैं. जानें कौन-सी आदतें बनाती हैं जीवन सफल.

By Pratishtha Pawar | September 13, 2025 2:42 PM

Vidur Niti: भारतीय संस्कृति में विदुर नीति को जीवन मार्गदर्शक माना गया है. इसमें ऐसे अनेक उपदेश दिए गए हैं जो न केवल व्यक्ति के चरित्र को मजबूत बनाते हैं बल्कि सुख, शांति और समृद्धि भी प्रदान करते हैं. विदुर नीति में यह स्पष्ट कहा गया है कि मां लक्ष्मी उन व्यक्तियों पर कृपा करती हैं जो सात विशेष गुणों को अपने जीवन में धारण करते हैं. ये आदतें न केवल धन और वैभव को आकर्षित करती हैं बल्कि परिवार और समाज में सम्मान भी दिलाती हैं.

Vidur Niti Quotes in Hindi: विदुर नीति का उद्धरण

धैर्य, मनोनिग्रह, इन्द्रिय संयम, पवित्रता, दया, कोमल वाणी और मित्रों से द्वेष न करना – ये सात बातें लक्ष्मी को बढ़ाने वाली हैं.
विदुर नीति

विदुर नीति में बताया गया है कि धैर्य, मनोनिग्रह, इन्द्रिय संयम, पवित्रता, दया, कोमल वाणी और मित्रों से वैर न रखना – ये सात आदतें जीवन को समृद्ध और संतुलित बनाती हैं. मां लक्ष्मी, जिन्हें धन और समृद्धि की देवी कहा गया है, उन घरों में स्थायी रूप से निवास करती हैं जहां ये गुण विद्यमान होते हैं.

Maa lakshmi image ai

7 Habits to Please Goddess Lakshmi: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय

  1. धैर्य (Patience) – हर परिस्थिति में शांत बने रहना और सही समय का इंतजार करना व्यक्ति को सफलता दिलाता है. धैर्यवान व्यक्ति पर लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.
  2. मनोनिग्रह (Self-control) – अपने मन और इच्छाओं पर नियंत्रण रखना बेहद जरूरी है. जो व्यक्ति अपनी कामनाओं पर काबू रखता है, वह गलत रास्ते पर नहीं भटकता.
  3. इन्द्रिय संयम (Control of Senses) – इन्द्रियों पर नियंत्रण रखने वाला व्यक्ति सदाचार और सत्य के मार्ग पर चलता है, जिससे उसे जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है.
  4. पवित्रता (Purity) – शारीरिक और मानसिक दोनों रूपों में पवित्रता लक्ष्मी का आह्वान करती है. स्वच्छता और सात्विकता जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाती है.
  5. दया (Compassion) – दूसरों के प्रति दयालुता दिखाना, उनकी मदद करना और करुणा का भाव रखना लक्ष्मी कृपा पाने का माध्यम है.
  6. कोमल वाणी (Soft Speech) – मधुर और शालीन वाणी से न केवल रिश्ते मजबूत होते हैं बल्कि समाज में भी व्यक्ति का आदर बढ़ता है.
  7. मित्रों से द्वेष न करना (No Enmity with Friends) – मित्रों से वैर भाव रखना दुर्भाग्य का कारण बनता है. मित्रता में विश्वास और सहयोग बनाए रखना जीवन को समृद्ध करता है.

जो व्यक्ति इन सात गुणों को अपनाता है, उसके जीवन में लक्ष्मी स्थायी रूप से वास करती हैं. विदुर नीति का यह उपदेश आज भी हर घर के लिए मार्गदर्शक है और जीवन को सुख, समृद्धि और सम्मान से भर देता है.

Also Read: Vidur Niti: विदुर बताते हैं महादरिद्र होते हैं ऐसे लोग जिनके मन में आते हैं दूसरों के लिए गलत विचार

Also Read: Vidur Niti: स्त्री के लिए झूठ बोलने वाला पति खुद कर लेता है अपना सर्वनाश

Also Read: Vidur Niti: अपनी ही हरकतों की वजह से चाहकर भी खुश नहीं रह पाते ये 6 प्रकार के लोग

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.