Vastu Tips: सिर्फ पैसों से ही नहीं देखते ही देखते किस्मत के भी बन जाएंगे धनी, वास्तु शास्त्र के ये उपाय रातोंरात बदल देंगे जिंदगी

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के ये 5 आसान उपाय न केवल आपके घर की पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाएंगे,बल्कि मनी और लक को भी अट्रैक्ट करेंगे. ध्यान रखें कि यह सिर्फ उपाय ही नहीं, बल्कि एक लाइफस्टाइल है जिसमें सफाई, चीजों के सही सही प्लेसमेंट का और पॉजिटिव थिंकिंग का खास महत्व है.

By Saurabh Poddar | August 14, 2025 7:58 PM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा बताया गया है. यह एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है जो हमारे घर, ऑफिस और आस-पास के वातावरण में एनर्जी का बैलेंस बनाकर रखता है ताकि सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और सफलता लाने में मदद करता है. माना जाता है कि घर में सही दिशा, सही चीजों की प्लेसमेंट और कुछ आसान उपाय अपनाकर हम मनी और लक को अट्रैक्ट कर सकते हैं. यहां हम आपको 5 ऐसे आसान और इफेक्टिव वास्तु के उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन में पॉजिटिव एनर्जी और खुशहाली ला सकते हैं. तो चलिए इन टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

मेन गेट को साफ और अट्रैक्टिव रखें

वास्तु के अनुसार, घर का मुख्य दरवाजा ही पॉजिटिव एनर्जी और मां लक्ष्मी के प्रवेश का रास्ता होता है. इसलिए इसे हमेशा साफ-सुथरा और सजावटी रखें. दरवाजे के दोनों ओर पौधे लगाएं, लाइटिंग करें और नेमप्लेट साफ और अच्छी हालत में होनी चाहिए. टूटा-फूटा दरवाजा या गंदगी वहां की एनर्जी को निगेटिव बना सकती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इन 6 पौधों को लगाने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी, सुख-समृद्धि के लिए जरूर लगाएं

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका

घर में मनी प्लांट लगाएं

मनी और लक लाने के लिए मनी प्लांट को शुभ माना जाता है. इसे घर के उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व कोने में लगाएं. ध्यान रहे कि मनी प्लांट का पौधा हमेशा हरा-भरा और फ्रेश होना चाहिए. इस बात का ख्याल रखें कि सूखे पत्तों को तुरंत हटा दें, वरना इसका पॉजिटिव असर कम हो सकता है.

तिजोरी या कैश बॉक्स की सही दिशा

घर की तिजोरी या कैश बॉक्स को हमेशा दक्षिण दिशा की दीवार से लगाकर रखें और उसका दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुलना चाहिए. उत्तर दिशा को पैसों का प्रतीक माना जाता है और इस दिशा में खुलने वाली तिजोरी से पैसों के आने का रास्ता खुल जाता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर इन फूलों को लगाने वाला हो जाता है बर्बाद, जीवन में कभी नहीं करता तरक्की

घर में पानी का सही इस्तेमाल

वास्तु के अनुसार, बहता हुआ पानी समृद्धि और डेवलपमेंट की निशानी है. अगर घर में छोटा फाउंटेन, एक्वेरियम या पानी का कोई सजावटी शोपीस है, तो उसे उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. इससे पॉजिटिव एनर्जी और फाइनेंशियल ग्रोथ बनी रहती है.

घर में टूटे-फूटे सामान न रखें

वास्तु शास्त्र के अनुसार टूटा हुआ फर्नीचर, पुराने और बेकार इलेक्ट्रॉनिक आइटम या फटे कपड़े न केवल घर की जगह घेरते हैं बल्कि निगेटिव एनर्जी भी फैलाते हैं. अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो घर से ऐसे सामानों को तुरंत हटा दें. साफ-सुथरा और सुलझा हुआ घर मां लक्ष्मी को आकर्षित करता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: बाथरूम में क्या रखें और क्या न रखें? वास्तु शास्त्र से जानें सुख-समृद्धि का सीक्रेट

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.