Top Lipstick Shades 2025: इन 5 शेड्स को अपनाएं और 5 मिनट में पाएं बोल्ड और ट्रेंडी लुक

Top Lipstick Shades 2025: हम आपको बताने जा रहें हैं वह बोल्ड और ट्रेंडी लिपस्टिक शेड्स जाे आपको देंगे परफेक्ट हाॅट लुक.

By Shinki Singh | September 26, 2025 6:38 PM

Top Lipstick Shades 2025: हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है और यह खूबसरती पूरी होती है हाॅट और ट्रेंडी लिपस्टिक शेड्स के साथ. चाहे ऑफिस जाना हो, डेट नाइट हो या कोई पार्टी सही लिपस्टिक शेड आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है. लेकिन उसके लिये सबसे पहले ये जानना होगा कि कौन सा लिपस्टिक शेड हमारे स्किन टोन के लिये परफेक्ट होगा. इसके लिये हमें जानना होगा कि आखिरकार वह कौन से ट्रेंडी शेड हैं जाे हमें 5 मिनट में बोल्ड और ट्रेंडी लुक दे सकता है.

Top lipstick shades 2025

डस्टी रोज (Dusty Rose) : डस्टी रोज इस साल का सबसे पसंदीदा न्यूड शेड बन गया है. पुराने पेल न्यूड से अलग इसमें रोज और ब्राउन के वॉर्म अंडरटोन हैं. यह शेड हर मौके पर प्रोफेशनल और पॉलिश लुक देता है.

Top lipstick shades 2025

ब्रिक रेड (Brick Red) :क्लासिक रेड को पीछे छोड़ते हुए ब्रिक रेड ने अपनी अलग पहचान बनाई है. इसमें हल्का ऑरेंज और ब्राउन टोन है जो सांवली स्किन टोन पर बहुत अच्छे से बैठता है. यह शेड हाई-कॉन्फिडेंस लुक के लिए परफेक्ट है.

Top lipstick shades 2025: इन 5 शेड्स को अपनाएं और 5 मिनट में पाएं बोल्ड और ट्रेंडी लुक 7

डीप प्लम (Deep Plum) : डार्क लिप्स का ट्रेंड बहुत है और डीप प्लम इसका स्टार शेड है. यह शाम की पार्टियों, इवेंट्स के लिए परफेक्ट है. प्लम शेड लगाने से बिना भारी मेकअप के भी चेहरा बोल्ड और स्टाइलिश दिखता है.

Top lipstick shades 2025: इन 5 शेड्स को अपनाएं और 5 मिनट में पाएं बोल्ड और ट्रेंडी लुक 8

सॉफ्ट कोरल (Soft Coral) : सॉफ्ट कोरल गुलाबी और नारंगी मिक्स अप हाेता है और समर या स्प्रिंग के लिए नया फेवरेट शेड बन गया है.

Top lipstick shades 2025: इन 5 शेड्स को अपनाएं और 5 मिनट में पाएं बोल्ड और ट्रेंडी लुक 9

म्यूटेड मॉव (Muted Mauve) : म्यूटेड मॉव 2025 के डेली यूज शेड्स में सबसे ऊपर है. यह न्यूड और पिंक के बीच परफेक्ट बनाता है और सभी स्किन टोन्स पर आसानी से फिट हो जाता है.

Top lipstick shades 2025: इन 5 शेड्स को अपनाएं और 5 मिनट में पाएं बोल्ड और ट्रेंडी लुक 10

Also Read : Best Pink Lipstick for Indian Skin Tone: ये 5 बेस्ट लिपस्टिक शेड्स जो देंगे आपको परफेक्ट और फ्लॉलेस लुक

Also Read : Lipstick Hack: ग्लॉसी लिपस्टिक को मिनटों में बनाएं परफेक्ट मैट

Also Read : Lipstick Hack: बिना खर्च किए पैसा,3 आसान स्टेप्स में बनाएं ग्लॉसी लिपस्टिक को मैट