Manchurian Wrap Recipe: बाहर के रैप का स्वाद भूल जाएंगे, घर पर बनाएं बेहद टेस्टी और आसान मंचूरियन रैप
Manchurian Wrap Recipe: घर पर बनाएं क्रिस्पी और टेस्टी मंचूरियन रैप, सिर्फ 30 मिनट में तैयार, बच्चों और बड़ों के लिए परफेक्ट स्नैक और लंच, आसान स्टेप्स के साथ तुरंत ट्राय करें.
Manchurian Wrap Recipe: अगर आप बाहर के रैप्स का टेस्टी स्वाद घर पर ही पाना चाहते हैं, तो ये मंचूरियन रैप आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. कुरकुरी मंचूरियन, फ्रेश सब्जियों और सॉस के साथ भरकर इसे आसानी से बनाया जा सकता है. यह रैप बच्चों और बड़ों, दोनों के लिए बढ़िया है और पार्टी, स्नैक या लंच के लिए भी बेहतरीन है. सिर्फ 30 मिनट में तैयार होने वाला ये रैप, स्वाद और हेल्दी दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. तो आइये जानते हैं कैसे आप सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स में घर पर ही यह क्रिस्पी, टेस्टी और हेल्दी मंचूरियन रैप बना सकते हैं.
Manchurian Wrap Recipe
मंचूरियन रैप बनाने के लिए किन किन चीजों की जरुरत होती है?
पत्ता गोभी – 1 कप, बारीक कटी हुई
गाजर – ½ कप, कद्दूकस की हुई
शिमला मिर्च – ½ कप, बारीक कटी हुई
हरी मिर्च – 2, बारीक कटी हुई
कॉर्नफ्लोर – 4 बड़े चम्मच
मैदा – 2 बड़े चम्मच
नमक – 1 छोटा चम्मच
काली मिर्च – ½ छोटा चम्मच
लहसुन – 4 कलियां, कुटी हुई
अदरक – 1 छोटा चम्मच, कद्दूकस किया हुआ
सोया सॉस – 2 बड़े चम्मच
टमाटर केचप – 3 बड़े चम्मच
चिली सॉस – 2 बड़े चम्मच
हरा प्याज – ¼ कप, कटा हुआ (सजावट के लिए थोड़ा और रखें)
तेल – तलने के लिए
टॉर्टिला / रैप्स – 4
सलाद / पत्ता गोभी की पत्तियां- 4
मेयोनेज / दही सॉस – 2 बड़े चम्मच, ऑप्शनल
घर पर मंचूरियन रैप कैसे बनाएं?
मंचूरियन रैप बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में तेल गर्म करें. जब तक तेल गरम हो रहा है तब तक एक बड़े बर्तन में पत्ता गोभी, गाजर, शिमला मिर्च और हरी मिर्च डालें. फिर इसमें कॉर्नफ्लोर, मैदा, नमक और काली मिर्च डालकर अच्छी तरह मिला लें. तैयार मिश्रण से छोटे-छोटे गोले बनाएं. अब तैयार गोले गरम तेल में सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें. फिर दूसरी ओर एक पैन में थोड़ा तेल गर्म करें और इसमें कटा लहसुन और अदरक भूनें. फिर हरा प्याज डालें और सोया सॉस, टमाटर केचप और चिली सॉस डालकर गाढ़ा सॉस बनाएं. तले हुए गोले इसमें डालें और अच्छी तरह मिला लें. इसके बाद टॉर्टिला हल्का टोस्ट करें और ऊपर सलाद की पत्तियां रखें. बीच में मंचूरियन और सॉस डालें. मेयोनेज या दही सॉस डालें और हरे प्याज या तिल से सजाएं. अब रैप को रोल करें और आधा काटकर गरमा गर्म परोसें और एन्जॉय करें.
ये भी पढ़ें: Laphing Recipe: घर पर बनाएं तिब्बती स्टाइल का स्पाइसी और चटपटा लाफिंग, स्वाद में बिल्कुल स्ट्रीट फूड जैसा
ये भी पढ़ें: Palak Sticks Recipe: हेल्दी, क्रिस्पी और टेस्टी पालक स्टिक्स, बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी के लिए परफेक्ट
