Mooli Patta Saag: सर्दियों में मूली के पत्ते से बनाएं टेस्टी साग, गरमा-गरम चावल-दाल के साथ करें सर्व

Mooli Patta Saag: अगर आप भी साग खाना पसंद करते हैं तो सर्दियों में मूली के पत्तों से बने साग को जरूर ट्राई करें. आइए इस आर्टिकल से जानते हैं मूली के पत्ते का साग बनाने की आसान विधि.

By Sweta Vaidya | December 5, 2025 3:48 PM

Mooli Patta Saag: सर्दियों का मौसम आते ही लोग मार्केट से ताजी मूली को खरीद कर लाते हैं और इससे कई तरह की रेसिपी को बनाते हैं. मूली का इस्तेमाल तो लोग कर लेते हैं लेकिन कई बार इसके हरे-हरे पत्तों को फेंक देते हैं. आप इन पत्तों से साग को तैयार कर सकते हैं. मूली के पत्तों का साग आप आसानी से बना सकते हैं और इसकी खास बात यह है कि इसे तैयार करने में आपको बहुत ही कम चीजों की जरूरत पड़ेगी. इसे आप गरमा-गरम चावल-दाल के साथ सर्व करें. 

मूली के पत्ते का साग बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • मूली के पत्ते- 2 कप 
  • लहसुन- 3 कलियां बारीक कटी हुई 
  • हरी मिर्च- 1 बारीक कटा हुआ 
  • सूखी लाल मिर्च- 1 
  • नमक- स्वादानुसार
  • तेल- 1 चम्मच

मूली के पत्ते का साग को कैसे तैयार करें?

  • मूली के पत्ते का साग बनाने के लिए सबसे पहले आप मूली के पत्ते को अच्छे से पानी से धोकर साफ कर लें. अब आप मूली पत्ते को बारीक काट लें. 
  • साग बनाने के लिए आप कड़ाही में तेल को डाल दें. तेल जब गर्म हो जाए तब आप इसमें सूखी लाल मिर्च को डाल दें. इसमें बारीक कटा हुआ लहसुन को डाल दें. इसके बाद आप बारीक कटी हुई हरी मिर्च को डाल दें. 
  • अब आप इसमें मूली के पत्तों को डाल दें और अच्छे से तेल के साथ मिक्स कर लें. इसमें आप स्वादानुसार नमक को डाल दें. इसके बाद आप इसे ढककर पकाएं. बीच-बीच में आप ढक्कन हटाकर चलाते रहें नहीं तो ये जल सकता है. जब पत्ते अच्छे से पक जाए तब आप गैस को बंद कर दें. इस तरह से आप मूली के पत्ते का साग को बना सकते हैं. साग को आप चावल-दाल के साथ सर्व कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Palak Corn Tikki: सर्दियों में चाय की चुस्की लेते हुए खाएं पालक कॉर्न टिक्की, जानिए बनाने का तरीका

यह भी पढ़ें- Winter Special Gobhi Pakora Recipe: सर्दियों में दोस्तों के लिए स्नैक्स में बनाएं गोभी के पकौड़े, चटनी के साथ करें सर्व