Sugar-Free Khajoor Shake Recipe: मिनटों में बनाएं शुगर-फ्री खजूर शेक, सिर्फ कुछ सामग्री से हो जाएगा तैयार 

Sugar-Free Khajoor Shake Recipe: आज हम आपको इस आर्टिकल में बिना चीनी का इस्तेमाल करके खजूर शेक बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे आप कम समय में आसानी से बनाकर सबको सर्व कर सकते हैं.

By Priya Gupta | November 27, 2025 3:19 PM

Sugar-Free Khajoor Shake Recipe: जब भी कुछ शरीर को ठंडक देने वाला पीने का मन करता है तब हम शेक को पहली लिस्ट में रखते हैं. ऐसे में आज हम आपको बिना चीनी का इस्तेमाल करके खजूर शेक बनाने की रेसिपी बताएंगे. ये पीने में हेल्दी होने के साथ कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार हो जाती हैं. जिम जाने वाले लोग हो या घर पर आए मेहमान आप इस खजूर शेक को हर लोगों को बनाकर सर्व कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने का सबसे आसान तरीका. 

शुगर-फ्री खजूर शेक बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए? 

  • खजूर (बीज निकाले हुए) – 10-12
  • दूध – 2 कप
  • शहद – 1-2 चम्मच
  • बादाम, काजू – 1-2 चम्मच
  • इलायची पाउडर -1 चुटकी
  • बर्फ के टुकड़े – 2-4

यह भी पढ़ें- Dates Milkshake Recipe: एनर्जी से भरपूर, स्वाद में जबरदस्त, ट्राई करें टेस्टी खजूर मिल्क शेक 

यह भी पढ़ें: Bread Ki Barfi Recipe: जब मेहमान हो सामने और घर में ना हो मिठाई, तो बनाएं झटपट ब्रेड की बर्फी

शुगर-फ्री खजूर शेक बनाने की विधि क्या है? (How To Make Khajur Shake Recipe In Hindi)

  • सबसे पहले आप खजूर को धोकर 10 मिनट के लिए गुनगुने दूध में भिगो दें. दूध में रखने से खजूर मुलायम हो जाते हैं और आसानी से ब्लेंड होते हैं. 
  • अब आप मिक्सर जार में भिगोए हुए खजूर, दूध, शहद और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें जब तक मिश्रण स्मूथ न हो जाए. 
  • अगर आप ठंडा शेक चाहते हैं, तो इसमें बर्फ डालकर फिर से ब्लेंड करें. 
  • अब आप तैयार हुए शेक को गिलास में निकालकर ऊपर से काजू-बादाम डालकर सजाएं और सर्व करें. 

यह भी पढ़ें- Banana Oats Smoothie Recipe: सिर्फ 5 मिनट में बनाएं केला ओट्स स्मूदी, नोट करें बनाने की विधि 

यह भी पढ़ें- Dates Milkshake Recipe: एनर्जी से भरपूर, स्वाद में जबरदस्त, ट्राई करें टेस्टी खजूर मिल्क शेक 

यह भी पढ़ें- Coconut Milkshake Recipe: नारियल के मजेदार ट्विस्ट के साथ तैयार करें कोकोनट मिल्क शेक