Designer Nath For Garba Outfits: डांडिया नाइट में दिखना है सबसे खास और अलग, तो ट्राई करें ये यूनिक नथ डिजाइन्स
Designer Nath For Garba Outfits: इस नवरात्रि डांडिया नाइट के लिए टाई करें ये स्पेशल नथ डाजाइन्स जो देंगे आपको ट्रेडिशनल गुजराती लुक. यहां पाएं यूनिक और स्टाइलिश डिजाइन्स का खास कलेक्शन.
Designer Nath For Garba Outfits: नवरात्रि का त्योहार केवल पूजा-पाठ और भक्ति तक सिमित नही है बल्कि इसे साज श्रृंगार और सजावट का भी त्योहार माना जाता है. इस दौरान डांडिया और गरबा का बहुत महत्व होता है. जिस तरह गरबा इवेंट्स के लिए सुंदर ड्रेस और मेकअप जरूरी है वैसे ही डिजाइनर नथ पहनना भी एक पुरानी परंपरा है जो आपके लुक को कंप्लीट करता है. ऐसे में आपके गरबा लुक को और भी खास बनाने के लिए हम लेकर आए है कुछ खास नथ डिजाइन्स जिससे आप ट्रेडिशनल गरबा लुक आसानी से पा सकती हैं.
पर्ल डिजाइन नथ
अपने गरबा लुक को थोड़ा मॉडर्न टच देने के लिए आप इस तरह के पर्ल डिजाइन वाले नथ ट्राई कर सकती हैं. इस तरह का पर्ल वाले नथ किसी भी कलर के ड्रेस और ज्वैलरी के साथ बिल्कुल परफेक्ट जाएगा. ये मिनिमल डिजाइन नथ आपको बिल्कुल फेस्टिव वाला लुक देगा और आपके पूरे लुक को कॉमप्लीमेंट करता है.
यह भी पढ़ें: Dandiya Makeup: इस डांडिया नाइट में बनें सबकी नजरों का स्टार, फॉलो करें ये परफेक्ट मेकअप स्टेप्स
गोल नथ
गोल डिजाइन वाले नथ हर मौके के लिए खास होते हैं. अगर आपका ब्राइट कलर का है तो इसे आप साथ में पेयर कर सकते हैं.
सिल्वर डिजाइन नथ
अगर आपको सिल्वर डिजाइन ज्वैलरी पसंद है तो यह नथ आपके ऊपर बहुत प्यारा लगेगा. इसे आप हेवी मेकअप और ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी के साथ पहन सकती हैं जिससे आपका लुक और भी निखर के आएगा.
यह भी पढ़ें: Colorful Bangles for Garba: गरबा में पहनें ये चमकदार और रंग-बिरंगे बैंगल्स, बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती और स्टाइल
गोल्डन नथ
गोल्ड ज्वैलरी का लोगों को बड़ा शौक होता है. ऐसे में इस तरह के छोटे पैटर्न वाले गोल्डन नथ डिजाइन आप ट्राई कर सकती है. गोल्ड ज्वैलरी की खासियत होती है कि यह किसी भी मौके पर पहना जा सकता है. साथ ही इसे पहनने पर आपका चेहरा काफी ग्लो करता है.
ऑक्सिडाइज्ड नथ
पिछले कुछ समय से ऑक्सिडाइज्ड ज्वैरली का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में अपने लुक को ट्रेंडी बनाने के लिए इस तरह के छोटे नथ पहन सकती हैं. इसे लंबे समय तक आसानी से पहना जा सकता है और आप खुलकर गरबा भी एंजॉय कर सकेंगी.
सफेद मोती नथ
अपने लुक को थोड़ा राजस्थानी टच देने के लिए इस तरह के पारंपरिक सफेद मोती नथ पहन सकती है. इन्हें आसानी से कैरी किया जा सकता है. साथ ही यह आपको एलीगेंट लुक भी देगा.
यह भी पढ़ें: Latest Earring Designs For Garba 2025: अपने गरबा लुक को बनाएं स्टाइलिश और खास, इन लेटेस्ट ईयरिंग डिजाइन्स के साथ
यह भी पढ़ें: Dandiya Night Makeup Tips: घंटों गरबा खेलने के बाद भी जस के तस रहेगा मेकअप, बस अपनाएं ये 5 आसान टिप्स
