Sabudana Methi Pakoda: ठंड में चाय के साथ बनाएं कुरकुरा साबूदाना मेथी पकौड़ा, स्वाद ऐसा कि बार-बार बनाएंगे

Sabudana Methi Pakoda: सर्दियों में आपने मेथी से बनी कई तरह की डिश बनाई होगी लेकिन हम आपको साबूदाना के साथ मेथी के पत्तों से साबूदाना मेथी पकौड़ा बनाने की रेसिपी बताएंगे.

By Priya Gupta | December 17, 2025 11:36 AM

Sabudana Methi Pakoda: ठंड का मौसम आते ही दिल करता है कुछ गरमा-गरम और कुरकुरा खाने का. ऐसे में आप पकौड़े तो कई तरह के बने खाए होंगे लेकिन आज हम आपको साबूदाना मेथी पकौड़ा बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं. इसे खाने के बाद आप साबूदाना की खिचड़ी और खीर छोड़ बार-बार इससे पकौड़े बनाना चाहेंगे. इस रेसिपी को बनाना बहुत आसान है बस आपको थोड़ी सी मेहनत, सामग्री की जरूरत पड़ेगी और आप गरमा-गरम साबूदाना मेथी पकौड़ा तैयार कर सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं घर पर आसानी से साबूदाना मेथी पकौड़ा बनाने की रेसिपी. 

साबूदाना मेथी पकौड़ा बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • साबूदाना – आधा कप 
  • हरा धनिया – 2 बड़े चम्मच (कटा हुआ)
  • हरी मिर्च – 1-2 (बारीक कटी हुई)
  • मेथी के पत्ते – 1 कप (धुली और कटी हुई)
  • बेसन – 3-4 बड़े चम्मच
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा  छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • जीरा – आधा छोटा चम्मच
  • तेल – तलने के लिए

यह भी पढ़ें: Aloo Vada Recipe: घर पर बनाएं शाम का नाश्ता एकदम होटल जैसा, सीखें आलू वड़ा बनाने की आसान रेसिपी

साबूदाना मेथी पकौड़ा बनाने की विधि क्या है?

  • पकौड़े बनाने के लिए आप साबूदाना को पानी में लगभग 2 घंटे के लिए भिगो दें. भिगोने के बाद आप साबूदाना से सारा पानी निकाल लें. 
  • इसके बाद आप एक बड़े बर्तन में साबूदाना, कटे हुए मेथी के पत्ते, हरा धनिया डालें. अब इसमें बेसन, नमक, लाल मिर्च, हल्दी पाउडर और जीरा डालकर अच्छे से मिलाएं. 
  • ध्यान दें कि मिश्रण न ज्यादा गीला और सख्त न हो. इसके बाद आप हाथों या चम्मच की मदद से मिश्रण से छोटे-छोटे गोल पकौड़े तैयार करें. 
  • अब आप कड़ाही में तेल गर्म करें, फिर तैयार हुए पकौड़े को धीमी आंच पर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तल लें. 
  • तलने के बाद पकौड़े को किचन पेपर पर निकालें लें जिससे तेल निकल जाए. इसके बाद आप गरमा-गरम साबूदाना मेथी पकौड़े को हरी चटनी या टमाटर सॉस के साथ परोसें. 

यह भी पढ़ें: Methi Vada Recipe: ठंडी शाम को बनाएं मजेदार, तैयार करें मिनटों में मेथी वड़ा, जानें बनाने का आसान तरीका 

यह भी पढ़ें: Aloo-Matar Pakoda Recipe: सर्दियों में चाय के साथ खाने में आ जाएगा मजा, बनाएं क्रिस्पी आलू-मटर पकौड़े