Republic Day 2021 Wishes, Images, Quotes, Messages, HD Photos, Videos, Whatsapp, Facebook, Status, Wallpaper, Tiranga, Importance, Significance, History: आज 26 जनवरी को भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज ही के दिन 72 वर्ष पहले सन् 1950 संविधान सभा के अध्यक्ष और देश के प्रथम प्रधानमंत्री डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने हमारा संविधान पारित किया था. तब से इसे मनाने की परंपरा है. इस दिन दिल्ली के राजपथ पर भव्य समारोहों का आयोजन किया जाता है. जगह-जगह झंडा फहराए जाते हैं, परेड किए जाते हैं. स्कूल, कॉलेजों में निबंध, भाषण प्रतियोगिताएं होती है. ऐसे में आप भी रिपब्लिक डे के मौके पर सभी देशवासियों को यहां से भेजें ढेर सारी शुभकामनाएं..
देश भक्तों के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय हैं हम..
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं...
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
26 January Republic Day Of India
जहां हर दिन एक उत्सव है,
हर दिल मे को मांग है,
ऐसा उज्जवल भविष्य लेकर,
सदा ही आगे बढ़ता है मेरा देश.