Potato For Skin: कच्चे आलू से बने इस फेस मास्क से अपने चेहरे पर लाएं नेचुरल ग्लो, दाग धब्बों को कहें अलविदा

Potato For Skin: चेहरे को साफ और फ्रेश रखना हर लोगों को पसंद होता है. ऐसे में आलू भी हमारे त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसके जूस से बना फेस मास्क स्किन पर लगाने से त्वचा निखरी और मुलायम दिखती है. तो आइए जानें इसे लगाने और फायदे के बारे में.

By Priya Gupta | September 19, 2025 3:20 PM

Potato For Skin: जैसा आलू से बना खाना स्वाद में लाजवाब और दिल को खुश कर देने वाला होता है, वैसा ही यह हमारी त्वचा के लिए भी जादू से कम नहीं. आलू में पाए जाने वाले प्राकृतिक गुण, मिनरल्स और एंजाइम्स त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं. यह दाग-धब्बे, पिंपल्स और काले घेरे कम करने में मदद करता है, साथ ही त्वचा की नमी बनाए रखता है. इसलिए ये सिर्फ स्वाद के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे चेहरे के लिए भी एक नेचुरल ब्यूटी टॉनिक की तरह काम करता है. इस आर्टिकल में हम आपको आलू से फेस मास्क बनाने की आसान विधि और इसे चेहरे पर लगाने के फायदे के बारे में विस्तार से बताएंगे, जिससे आप चेहरे पर नेचुरल ग्लो ला सकते हैं.  

आलू का फेस मास्क बनाने का तरीका 

फेस मास्क बनाने के लिए 1 छोटा कच्चे आलू का रस और 1 चम्मच दही लें. फिर इन दोनों को अच्छे से मिक्स करें और अपने चेहरे में हल्के हाथों से लगाएं. इसे 10-15 मिनट चेहरे में रखने के बाद गुनगुने या नॉर्मल पानी से धो लें. 

आलू का फेस मास्क चेहरे पर लगाने के फायदे 

दाग-धब्बे और पिंपल्स को बाय-बाय

आलू का फेस मास्क त्वचा के दाग-धब्बों और पिंपल्स को कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें पाए जाने वाले नेचुरल गुण और विटामिन C त्वचा की गंदगी को साफ करने में मदद करता है. इसका अच्छे से इस्तेमाल करने से  दाग-धब्बे धीरे-धीरे हल्के होते हैं और पिंपल्स भी कम होते हैं. 

चेहरे में चमक लाता है 

आलू के जूस से बना मास्क लगाने के बाद स्किन न केवल साफ दिखती है, बल्कि अंदर से भी फ्रेश महसूस होती हैं. यह आपकी त्वचा में नेचुरल ग्लो देता है, जिससे मेकअप के बिना भी चेहरा सुंदर और खिला-खिला दिखता है.  

यह भी पढ़ें: Homemade Face Mask For Glowing Skin: घर बैठे पाएं सैलून जैसा निखार, इस तरह बनाएं DIY फेस मास्क 

डार्क सर्कल हटाने में मदद करता है 

आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो जाना हर किसी को परेशानी में डाल देता है. इसके लिए आप इस फेस मास्क को आंखों के नीचे लगाकर कुछ मिनट छोड़ें, तो धीरे-धीरे डार्क सर्कल कम होते हैं. 

स्किन को मुलायम रखता है 

आलू का फेस मास्क स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और इसे कोमल बनाता है. इसमें पाए जाने वाले  स्टार्च त्वचा की नमी को बनाए रखता है.  

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: काजल फैलने से हो रहा है चेहरा काला? तो आज ही अपनाएं ये ट्रिक्स

यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे पर बर्फ लगाने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें