कहीं रक्षा बंधन की खुशियों में न घुल जाए जहर, मिलावटी मिठाइयों से ऐसे बचें

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन की मिठास कहीं मिलावट की कड़वाहट में न बदल जाए! त्योहार के दौरान कई दुकानदार अधिक मुनाफे के लिए मिठाइयों में मिलावट कर देते हैं, जो आपकी सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है. जानिए, कैसे करें नकली मिठाइयों की पहचान और कैसे रखें अपने परिवार की सेहत का ख्याल इस रक्षाबंधन पर.

By Sameer Oraon | August 7, 2025 5:56 PM

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन 2025 इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा. यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और विश्वास का प्रतीक होता है. बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई उसे जीवनभर सुरक्षा का वचन देता है. लेकिन त्योहारों की इस खुशबू के बीच हर बहन की सबसे बड़ी टेंशन होती है कि कहीं होटलों और दुकानों से उसे मिलावटी मिठाई न मिल जाए. क्योंकि कई बार लोग कम कीमत में ज्यादा लाभ लेने के चलते शुद्धता का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते. इसलिए बाजार में मिलने वाली मिठाइयों की गुणवत्ता परखना बेहद जरूरी है.

क्यों होती है मिलावट?

त्योहारों के मौसम में मिठाई की भारी मांग को देखते हुए कई दुकानदार ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने लगते हैं. कई लोग तो दूध की जगह डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं बहुत सारे लोग घी की जगह वेजिटेबल ऑयल या पाम ऑयल का इस्तेमाल करते हैं. या फिर नेचुरल रंग की जगह खतरनाक डाई का प्रयोग करते हैं. इन सबका सेवन आपकी सेहत के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है, जिससे आपको फूड पॉइजनिंग, एलर्जी या अन्य गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.

Also Read: Sabudana Suji Dhokla Recipe: मिनटों में तैयार होगा साबुदाना और सूजी से बना टेस्टी ढोकला, पहला बाईट लेते ही सभी हो जाएंगे फैन

नकली मिठाइयों की पहचान कैसे करें?

त्योहारों में स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी ख्याल रखें. यहां दिए गए 5 आसान टेस्ट से आप मिठाई की शुद्धता की पहचान कर सकते हैं.

रंग और चमक पर नजर डालें

अगर मिठाई का रंग बहुत ज्यादा ब्राइट लग रहा हो या नेचुरल न लगे, तो उसमें केमिकल कलर होने की संभावना अधिक है. असली मिठाई का रंग हल्का और नैचुरल होता है.

मिठाई को पानी में घोलें

कुछ मिठाइयों में खोया या मावा में डिटर्जेंट मिला होता है. एक टुकड़ा लेकर उसे गर्म पानी में घोलें. अगर झाग बनने लगे, तो समझिए उसमें मिलावट है.

घी की खुशबू पहचानें

शुद्ध घी से बनी मिठाइयों में मीठी सुगंध और संतुलित चिकनाहट होती है. अगर गंध अजीब लगे या मिठाई ज्यादा चिकनी लगे, तो उसमें वनस्पति तेल मिला हो सकता है.

मिठास की गुणवत्ता परखें

अगर मिठाई का स्वाद कड़वा या मेटलिक हो, तो उसमें सस्ती मिठास वाले केमिकल हो सकते हैं. असली मिठाई का स्वाद साफ और संतुलित होता है.

पैक्ड मिठाई हो तो लेबल जरूर पढ़ें

अगर आप पैकेट वाली मिठाई ले रहे हैं, तो उस पर यह चीजें जरूर देखें-

  • पहला उसमें FSSAI का मार्क जरूर लगा हो
  • मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट
  • सामग्री की सूची
  • शुगर लेवल कितना है

Also Read: Raksha Bandhan Sweets: बिना चीनी के बनाएं खजूर और मेवे के टेस्टी लड्डू