Onam Pookalam Design: घर की रौनक बढ़ाएं, इस तरह बनाएं पुक्कलम रंगोली डिजाइन

Onam Pookalam Design 2025: पुक्कलम डिजाइन फूलों से बनने वाली पारंपरिक रंगोली है जिसे खास तौर पर ओणम पर बनाया जाता है. रंग-बिरंगे फूलों से तैयार यह पुक्कलम से घर आंगन की शोभा बढ़ाता है. जानें सुंदर और आकर्षक पुक्कलम बनाने का तरीका.

By Sakshi Badal | September 4, 2025 1:18 PM

Onam Pookalam Design 2025: ओणम का त्योहार केरल राज्य के मुख्य त्योहारों में से एक है. इसे बाकी दक्षिण राज्यों में भी बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. इस साल ओणम का त्योहार 5 सितंबर को मनाया जाएगा. हर साल मानसून के अंत में अच्छे फसल होने की खुशी में इसे मनाया जाता है. ओणम के दिन घर-आंगन को फूलों और रंगोली से सजाया जाता है. इस दिन तरह तरह के पकवान और व्यंजन बनाएं जाते हैं. दक्षिण भारत में फूलों की रंगोली को पुक्कलम नाम से जाना जाता है. इस ओणम पर आप भी अपने घरों में इस तरह की पुक्कलम डिजाइन्स बना सकते हैं. यहां दिए गए डिजाइन्स की मदद से आप आसानी से घर पर पुक्कलम बना सकते हैं.

यह हैं खास पुक्कलम रंगोली डिजाइन्स

ओणम के त्योहार को और भी खास बनाने के लिए आप इस तरह की पुक्कलम डिजाइन बना सकते हैं. इसमें गेंदे के फूल, गुलाब और पत्तों से डिजाइन बनाकर ये आकार दिया गया है. इससे आपके घर की रौनक बढ़ेगी और घर बेहद सुंदर लगेगा.

Onam pookalam design (ai image)

यह भी पढ़ें: Onam Mehndi Designs: ओणम पर हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं इन यूनिक मेहंदी डिजाइन्स से

यह पुक्कलम डिजाइन आपके घर पर खूब जचेगी और आपके घर का आंगन फूलों की खूशबू से महक उठेगा.

Onam pookalam design, (ai image)

इस पैटर्न की पुक्कलम डिजाइन आप आसानी से ममिनटों में बनाकर तैयार कर सकते है. यह सिंपल तो है लेकिन बेहद खूबसूरत लगेगी. इससे आपका फ्लोर बेहद सुंदर दिखेगा.

Onam pookalam design (ai image)

घर के मेन गेट पर इस तरह का डिजाइन काफी सुंदर और आकर्षक लगेगा.

यह भी पढ़ें: Onam Special Food: त्योहार को बनाएं और भी खास, केरल की फेमस डिश के साथ

Onam pookalam design ,(ai image)

अगर आप कम मेहनत में सुंदर और आकर्षक डिजाइन चाहते हैं चो इसे बना सकता हैं.

Onam pookalam design, (ai image)

अगर आपको ऑथेंटिक साउथ इंडियन फ्लोर डिजाइन चाहिए तो इस तरह की बारिकियों वाली डिजाइन आप ट्राई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Lemon Rice Recipe: लेफ्टओवर राइस से बनाएं ये चटपटी मसालेदार डिश, मिनटों में बनकर होगा तैयार

Onam pookalam design, (ai image)

इस डिजाइन की पुक्कलम अगर आप बनाते हैं तो आपकी रंगोली काफी यूनिक दिखेगी.

Onam pookalam design, (ai image)

घर के मेन हॉल में इस तरह की डिजाइन आप बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए एक एक कर सर्कुलर पैर्टन में फूलों को सजाते जाना है.

यह भी पढ़ें:

Onam pookalam design, (ai image)

अगर आप बिल्कुल ही मिनिमलिस्टिक डिजाइन पसंद करते हैं तो ये आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है.

यह भी पढ़ें: Suji Veg Muffins Recipe: बिना मैदा, बिना तेल, घर पर बनाएं परफेक्ट वेज मफिन्स

Onam pookalam design , (ai image)

यह भी पढ़ें: Trending Baby Names: अपने बेबी के लिए चुनें स्टाइलिश और यूनिक नाम, देखें पूरी लिस्ट

Onam pokkulam design, (ai image)

यह भी पढ़ें: Onam Special Kichadi Recipe: घर पर बनाएं साउथ इंडियन ट्रेडिशनल डिश, आसान रेसिपी और लाजवाब स्वाद

यह भी पढ़ें: Omapodi Recipe: ओणम सेलिब्रेशन को पूरा करती है ये ट्रेडिशनल ओमापोडी, जानें आसान और टेस्टी रेसिपी