New Year Trip Ideas: एडवेंचर के शौकीनों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है हिमाचल प्रदेश की ये जगह, बार-बार जाने को होंगे मजबूर
New Year Trip Ideas: इस नए साल पर आप हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में छिपा खज्जियार का ट्रिप कर सकते हैं. यहां के प्राकृतिक नजारे आपके नए साल के उत्सव का आनंद बढ़ा देगा.
New Year Trip Ideas: अगर आप नए साल का उत्सव किसी जन्नत जैसी जगह में मनाना चाहते हैं तो भारत में ऐसी जगह की भी कमी नहीं है. हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में छिपे खज्जियार को भारत के स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है. यह स्थान चंबा से सिर्फ 24 किमी दूर स्थित है. स्वर्ग जैसी ये जगह प्रकृति प्रेमियों, और साहसिक यात्रा के शौकीनों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र है. यहां आने वाले पर्यटकों को स्विट्जरलैंड के खूबसूरत मैदान का एहसास होता है. अब आपको खज्जियार से जुड़ी उन खूबियों को बताते हैं जिस कारण आप इसे अपनी ट्रेवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग
खज्जियार प्रकृति प्रेमियों के लिए भी बेहतरीन जगह है. यहां के घने देवदार के जंगलों में आप कई तरह के पक्षी और जानवर देख सकते हैं. खज्जियार लेक फॉरेस्ट में टहलते हुए आपको कई तरह के पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं को देखने का आनंद मिलेगा.
सुहाना मौसम
खज्जियार का मौसम पूरे साल सुहावना ही रहता है. सर्दियों में बर्फबारी इस जगह को सफेद चादर से ढक देती है. हर मौसम में इसका अपना अलग आकर्षण होता है. इस आकर्षण की वजह से आप कभी भी यहां आ सकते हैं और प्रकृति के अलग-अलग रूपों का मजा ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Best Road Trips in India: रोड ट्रिप के लिए बेस्ट इन जगहों के हर मोड़ पर मन को लुभाएंगे प्रकृति के खूबसूरत नजारे
अनोखी प्राकृतिक सुंदरता
हिमाचल प्रदेश के खज्जियार की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां के समतल घास का मैदान चारों ओर से देवदार के ऊँचे पेड़ों से घिरा हुआ है. करीब 1,940 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह जगह बर्फ से ढकी पहाड़ियों, हरे-भरे मैदानों और शांत झीलों का अनोखा संगम है. सुबह के वक्त कोहरे में लिपटा खज्जियार का नजारा आपको स्विट्जरलैंड का एहसास दिलाएगा.
एडवेंचर एक्टिविटीज
खज्जियार एडवेंचर के शौकीनों के लिए भी बहुत परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां आप ट्रैकिंग, हॉर्स राइडिंग, जिपलाइनिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे रोमांचक एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं. घोड़े की सवारी करते हुए घास के मैदानों को पार करना बहुत मजेदार अनुभव देता है. ठंड के दिनों में आप बर्फ में स्नो स्पोर्ट्स का मजा भी उठा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Places to Visit in India: जन्नत से कम नहीं भारत की ये जगहें, नजारे बना देंगी दीवाना
इसे भी पढ़ें: Places to Visit in Patna: न्यू ईयर पर घूमें पटना की ये खूबसूरत जगहें, बहुत कम खर्च में ही यादगार बनेगा ट्रीप
