Navratri Saree Design Ideas: नवरात्रि में हर दिन अलग रंग की साड़ी पहनकर पाएं बेस्ट लुक, नौ दिनों के लिए स्टाइल आइडियाज
Navratri Saree Design Ideas: नवरात्रि का त्योहार अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. त्योहार के मौके पर आप भी खास दिखना चाहती हैं तो आप ये साड़ी आइडियाज को ट्राई कर सकती हैं.
Navratri Saree Design Ideas: नवरात्रि के नौ दिनों के त्योहार में लोग देवी माता की आराधना और भक्ति करते हैं. त्योहार में उमंग और हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिलता है. नवरात्रि का त्योहार अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. पर्व त्योहार के मौके पर हर कोइ एक सुंदर लुक पाना चाहता है. महिलाएं त्योहार के लिए पहले से ही तैयारी कर के रखती हैं. आप भी नवरात्रि के मौके पर नौ दिन पर अलग अलग रंग की साड़ियां पहनकर एक सुंदर लुक पा सकती हैं. तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से देखते हैं कुछ साड़ी आइडियाज जिसे आप इस नवरात्रि में ट्राई कर सकती हैं.
पहला दिन
नवरात्रि के पहले दिन आप सफेद रंग के कपड़े पहने. सफेद रंग शांति और सादगी का प्रतीक माना जाता है. आप इसे ब्यूटीफुल ज्वेलरी और गजरे के साथ इसे पहने. ये फेस्टिव लुक आप पर बहुत खूबसूरत लगेगा.
यह भी पढ़ें- Bangle Design for Navratri: साड़ी हो या चनिया चोली, हर आउटफिट के साथ जचेंगी ये बैंगल डिजाइन
दूसरा दिन
लाल रंग एक बेहद खूबसूरत रंग और व्रत त्योहार में खासकर महिलाएं इस रंग के कपड़े जरूर पहनती हैं. आप भी नवरात्रि के दूसरे दिन लाल रंग की साड़ी को जरूर पहनें. इसके साथ आप ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ पहनें.
तीसरा दिन
नवरात्रि के तीसरे दिन अपने लुक को आप ब्लू रंग की साड़ी पहनकर खूबसूरत बना सकती हैं. आप ब्लू रंग की सिल्क साड़ी को ट्राई कर सकती हैं. आप इसे कुंदन चूड़ियों के साथ पेयर करें.
चौथा दिन
पीला एक बहुत ही खूबसूरत और शुभ रंग माना जाता है. आप पीले रंग में कढ़ाई वाली, सिल्क या बनारसी साड़ी को जरूर पहने. ये फेस्टिव सीजन के लिए बेहतरीन चॉइस है. आप बालों को सुंदर से सजा कर एक आकर्षक लुक पा सकती हैं.
पांचवा दिन
नवरात्रि के पांचवे दिन आप हरे रंग की साड़ी को पहनें. हरा रंग प्रकृति को दर्शाता है. ये रंग आपके ऊपर बहुत ही सुंदर नजर आएगा. आप इस साड़ी के साथ ब्यूटीफुल झुमके को साथ में पहनें और साथ में गजरे से लुक को कम्प्लीट करें.
छठा दिन
आप इस दिन पर ग्रे रंग की साड़ी को बना सकते हैं. ग्रे रंग की साड़ी में आप अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रख सकती हैं. डार्क ग्रे सिल्क फेस्टिव लुक के लिए रॉयल लगती है.
सातवां दिन
नवरात्रि को और भी खास बनाने के लिए आप नारंगी रंग की साड़ी को पहन सकती हैं. ये सुंदर रंग आपके लुक को और भी सुंदर बना देगा. गोल्डन या सिल्वर बॉर्डर के साथ नारंगी साड़ी का कॉम्बिनेशन इसे और भी आकर्षक बनाता है. इसे पारंपरिक ज्वेलरी के साथ या मॉडर्न स्टाइल ब्लाउज के साथ मैच कर सकती हैं.
आठवां दिन
पीकॉक ग्रीन रंग गहरा और रॉयल लुक देता है, जो हर मौके पर आकर्षण बढ़ाता है. गोल्डन या सिल्वर बॉर्डर के साथ यह रंग बहुत क्लासी लगता है. आप इस रंग को भी जरूर पहनें.
नौवां दिन
गुलाबी साड़ी पहनकर आप कोमलता और खूबसूरती दोनों का शानदार मिक्स पा सकती हैं. गोल्डन झुमके, स्टेटमेंट नेकलेस और मैचिंग क्लच इसे हर फंक्शन के लिए स्टाइलिश बनाते हैं.
यह भी पढ़ें- Bangle Design: सिंपल, स्टाइलिश और हैवी बैंगल डिजाइन आइडियाज
यह भी पढ़ें- Oxidised Jewellery Care Tips: लंबे समय तक नई जैसी दिखे आपकी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, इन टिप्स का करें इस्तेमाल
