Navratri Day 5 Colour: नवरात्रि के पांचवे दिन पहनें ये खास रंग, ट्राई करें ब्यूटीफुल साड़ी डिजाइन जो आपको देगा खास लुक

Navratri Day 5 Colour: नवरात्रि के नौ दिन अलग-अलग रंगों का खास महत्व है. इस आर्टिकल से जानते हैं नवरात्रि के पांचवे दिन से जुड़े रंग और कुछ साड़ी आइडियाज.

By Sweta Vaidya | September 26, 2025 9:36 AM

Navratri Day 5 Colour: नवरात्रि हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है जो मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना के लिए मनाया जाता है. इस समय लोग उपवास रखते हैं, भजन-कीर्तन करते हैं और माता की भक्ति करते हैं. नवरात्रि के नौ दिन देवी माता के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा होती है. नवरात्रि के नौ दिनों से अलग अलग रंगों का महत्व होता है. तो आइए इस आर्टिकल से जानते हैं इस दिन से जुड़े रंग के बारे में और कुछ साड़ी आइडियाज जिसे आप ट्राई कर सकते हैं. 

Navratri Day 5 Colour 

नवरात्रि के नौ दिन अलग-अलग रंगों का विशेष महत्व होता है. आज नवरात्रि के पांचवे दिन पर आप हरे रंग के कपड़े पहन सकते हैं. आप ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ सुंदर ज्वेलरी पहन सकते हैं. हरा रंग शुभ रंग है जो प्रकृति, जीवन, सौभाग्य और समृद्धि को दर्शाता है. 

सिल्क की साड़ी 

Green saree silk ( ai image)

इस दिन पर अपने लुक को खास बनाने के लिए आप ग्रीन रंग की सिल्क साड़ी को पहन सकती हैं. ये आप पर बहुत सुंदर लगेगी. आप इसके साथ सुंदर चूड़ियों को हाथों में डालें और अपने लुक को और भी शानदार बनाएं.

ग्रीन साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर

Green saree with golden border ( ai image)

हरे और गोल्डन कॉम्बिनेशन वाली साड़ी नवरात्रि के त्योहार के लिए परफेक्ट है. हरे रंग का ताजगी और ऊर्जा से भरा होने के कारण ये त्योहार के माहौल में चार चांद लगाता है और गोल्डन वर्क या बॉर्डर इसे रॉयल लुक देता है. 

कॉटन की साड़ी 

Green cotton saree ( ai image)

आप कॉटन की साड़ी भी पहन सकते हैं. ये साड़ी हल्की और आरामदायक होती है. आप इसमें ब्लॉक प्रिंट की साड़ी को पहन सकते हैं. आप इसमें तांत की साड़ी को भी पहन सकती हैं. 

लहंगा स्टाइल साड़ी

Green lehenga saree ( ai image)

आप इस मौके के लिए खूबसूरत लहंगा स्टाइल साड़ी को ट्राई कर सकते हैं. ये फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट है. आप इसे जरूर ट्राई करें. ज्वेलरी और गजरे के साथ आप इस लुक को कम्प्लीट करें. 

यह भी पढ़ें- Navratri Oxidized Jewellery Ideas: ट्रेडिशनल लुक को दें स्टाइलिश टच, फेस्टिव सीजन और डांडिया नाइट में ट्राई करें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी

यह भी पढ़ें- Bangle Design: सिंपल, स्टाइलिश और हैवी बैंगल डिजाइन आइडियाज

यह भी पढ़ें- Navratri Saree Design Ideas: नवरात्रि में हर दिन अलग रंग की साड़ी पहनकर पाएं बेस्ट लुक, नौ दिनों के लिए स्टाइल आइडियाज