Kanya Puja Special Bhog: कन्या पूजन भोग में जरूर शामिल करें ये 6 स्वादिष्ट और हेल्दी व्यंजन, उंगलियां चाटते रह जाएंगे बच्चे

Kanya Puja Special Bhog: जितने भी लोग अपने घर में मां दुर्गा की पूजा करते हैं और कलश को स्थापित करते हैं. जितने भी लोग अपने घर पर मां दुर्गा की पूजा करते हैं और कलश स्थापित करते हैं, वे लोग उन नौ कन्याओं के पैरों में आलता लगते हैं, इसके साथ उन्हें भोग खिलाते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि भोग में कौन-कौन सी चीजें बना कर छोटी कन्याओं को खुश किया जा सकता है.

By Prerna | September 29, 2025 11:33 AM

Kanya Puja Special Bhog: नवरात्रि के समय में नवमी के दिन नौ कन्याओं को भोग खिलना बहुत ही शुभ माना जाता है. जितने भी लोग अपने घर में मां दुर्गा की पूजा करते हैं और कलश को स्थापित करते हैं. जितने भी लोग अपने घर पर मां दुर्गा की पूजा करते हैं और कलश स्थापित करते हैं, वे लोग उन नौ कन्याओं के पैरों में आलता लगते हैं, इसके साथ उन्हें भोग खिलाते हैंलेकिन कई बार ऐसा होता है कि भोग में कौन-कौन सी चीजें बना कर छोटी कन्याओं को खुश किया जा सकता है इसे लेकर परेशान रहती हैं, तो आइए आज इस आर्टिकल में बताते हैं कि कौन-कौन सी चीजों भोग में शामिल किया जा सकता है. 

इन चीजों को करें कन्या भोग में शामिल 

कुट्टू की पूरी 

भोग की थाली में कुट्टू की पूरी को शामिल करना बेहद ही महत्वपूर्ण है. इसका भोग भी माता रानी को लगाया जाता है. इसके साथ ही ये पूरी पूरे थाली को कंप्लीट करती है. ये खाने में बच्चों को भी स्वादिष्ट लगती है. ये व्रत दौरान इसलिए बच्चों को खिलाया जाता है क्योंकि ये पेट को हल्का रखता है. 

Kuttu ki puri

काले चने 

काले चने की सुखी सब्जी भोग में मां दुर्गा को चढ़ाया जाता है. इसे बनाने में भी कोई परेशानी नहीं होती है. इसे बनाने में भी कोई दिक्कत नहीं होती है. इसे बनाने के लिए आप रात में चने को रात में भिगो कर रख सकते हैं. ये थोड़ी चटपटी होती है तो बच्चों को पसंद आती है. 

Kale chane

रस वाले आलू

नवरात्रि में रस वाले आलू के बिना थाली अधूरी सी लगती है. पूरियों के साथ अगर रस वाली कोई सब्जी न हो तो बच्चे भी कई बार खाने में आनाकानी करते हैं. इसलिए ये चटपटी रस वाले आलू सभी को बहुत पसंद आती है. ये भोग के लिए भी उपयोग की जाती है. 

Ras wale aloo

साबूदाने की खीर 

साबूदाने की खीर लोग व्रत में खाते हैं, इसे फलाहार माना जाता है. इसे बनाने के लिए रात में साबुदान को भिगोकर रख देना होता है. साबूदाने की खीर बच्चों को मीठे में एक बेहतर ऑप्शन मिलेगा क्योंकि मीठा हर किसी को पसंद होता है. 

Sabudana kheer

साबूदाने का ढोकला 

भोग से अलग हटकर भी आप कन्या भोग की थाली में कुछ शामिल कर सकती हैं जो कि बच्चों को बहुत पसंद आती हैं. उनमें से एक है साबूदाना ढोकला जो कि भोग से थोड़ा अलग भी है और स्वादिष्ट भी होता है. 

Sabudana dhokla

दही फ्रूट सलाद 

सारे भोग को खाने के बाद आप बच्चों को एक फ्यूजन डिश भी दे सकते हैं, जो कि पूरे तरीके से फलाहारी है. यह बनाने में भी आसान है और खाने में भी स्वादिष्ट होता है. बच्चों को देने में इसे कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि इसे खाने से बच्चों को पोषण मिलता है.

Dahi fruit

यह भी पढ़ें: Navratri Day 8 Bhog Ideas: मां महागौरी को लगाएं नारियल से बने उनके प्रिय भोग, जीवन की हर परेशानी से मिलेगी मुक्ति 

यह भी पढ़ें: Durga Puja Special Beguni Recipe: बेगुनी के बिना अधूरी है दुर्गा पूजा की थाली, जानिए इस खास प्रसाद को बनाने की विधि