Mata Rani Special Bhog: नवरात्रि में माता रानी को चढ़ाएं ये प्रिय भोग, घर में आएगी सुख, शांति और खुशियों की बरसात
Mata Rani Special Bhog: अगर आप भी नवरात्री में माता रानी को भोग चढ़ाने के लिए हमेशा सोचते है कि आज क्या चढ़ाया जाए, तो इस लेख में आज हम आपको माता रानी को चढ़ाए जाने वाले स्पेशल भोग बताने जा रहे हैं.
Mata Rani Special Bhog: नवरात्रि हिंदू धर्म का पवित्र त्योहार है. इस नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव से की जाती है. माता रानी को उनके प्रिय भोग चढ़ाना बहुत अच्छा होता है. भोग चढ़ाने से माता रानी की कृपा बनी रहती है और घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है. मां को अर्पित किए जाने वाले विशेष भोग में प्रसाद, मिठाइयां और फल शामिल होते हैं. हर भोग का अपना महत्व है और इसे पूरी श्रद्धा एवं पूजा विधि के साथ अर्पित करना चाहिए. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं माता रानी को चढ़ाए जाने के लिए उनके प्रिय और स्पेशल भोग क्या है?
मलपुआ – माता रानी को मीठा मलपुआ बहुत प्रिय है. इसे चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है.
नारियल – मां दुर्गा को ताजा और पवित्र नारियल बहुत प्रिय है. इसे अर्पित करने से माता की कृपा आपके और आपके परिवार के ऊपर सदैव बनी रहती है.
पेड़ा – मीठा और रसदार पेड़ा माता रानी को बहुत अच्छा होता है. ये भोग भक्तों की मनोकामनाओं को पूर्ण करने में अच्छी मानी जाती है.
नारियल की बर्फी – नारियल की बर्फी माता रानी को बहुत प्रिय है. इसे माता रानी को भोग लगाने से घर में सुख-शांति और आशीर्वाद बढ़ता है.
खीर – माता रानी के लिए शुद्ध और मीठी खीर अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है. इसे भोग लगाने से घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है.
हलवा – मां दुर्गा को हलवा अर्पित करना बहुत प्रिय है. यह भोग आशीर्वाद और ऊर्जा का प्रतीक है.
अनार – माता रानी को ताजगी लाल अनार बहुत प्रिय हैं. इसे अर्पित करने से घर में समृद्धि, सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
यह भी पढ़ें- Navratri Special Halwa: नौ दिनों के व्रत में जरूर ट्राई करें ये आलू का हलवा, स्वाद का मजा हो जाएगा दोगुना
लड्डू – इसे अर्पित करने से घर में खुशियां और सौभाग्य बढ़ता है.
संतरा / मौसमी फल – माता रानी को मीठे फल अर्पित करना बहुत अच्छा माना जाता है. इन्हें अर्पित करने से स्वास्थ्य और समृद्धि आती है.
यह भी पढ़ें- Lauki Halwa Recipe: बिना किसी झंझट के इस तरह बनाएं हेल्दी लौकी का हलवा
यह भी पढ़ें- Khajur Roll Recipe: बिना चीनी के घर पर बनाएं हेल्दी और टेस्टी खजूर रोल
