Masoor Dal Puri Recipe: सिर्फ तड़का नहीं, इस बार ट्राई करें मसूर दाल पूरी, टेस्ट ऐसा कि बार-बार बनाएंगे
Masoor Dal Puri Recipe: इस बार हम आपको मसूर दाल से तड़का नहीं, गरमा-गरम पूरी बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.
Masoor Dal Puri Recipe: आजतक आपने मसूर दाल बना तड़का या सिंपल दाल बनाकर खाया होगा. ऐसे में आज हम आपको मसूर दाल से क्रिस्पी और टेस्टी पूरी बनाने की रेसिपी बताएंगे. इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है और इसे बनाना भी बहुत आसान है. मसूर दाल पूरी बनाने के लिए बस आपको कुछ सामग्री की जरूरत पड़ेगी. आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से मसूर दाल पूरी बनाने की विधि.
मसूर दाल पूरी बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
- गेहूं का आटा – 2 कप
- मैदा – आधा कप
- नमक – स्वादानुसार
- तेल – जरूरत के अनुसार
- पानी – आवश्यकतानुसार
- मसूर दाल – 1 कप
- अदरक – 1 चम्मच कद्दूकस किया
- हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी)
- लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
- हल्दी – आधा चम्मच
- धनिया पाउडर- आधा चम्मच
- जीरा – आधा चम्मच
- गरम मसाला – आधा चम्मच
मसूर दाल पूरी बनाने की विधि क्या है?
- सबसे पहले आप मसूर दाल को धोकर 15 मिनट भिगो दें. अब कुकर में दाल डालकर 1 कप पानी, हल्दी और थोड़ा नमक डालकर 3-4 सीटी आने तक पकाएं.
- पकने के बाद दाल का पूरा पानी सूखा दें जिससे पूरी की स्टफिंग गीली न हो.
- दाल की स्टफिंग तैयार करने के लिए एक कड़ाही में 2 चम्मच तेल गर्म करें. फिर इसमें जीरा, अदरक, हरी मिर्च डालकर भूनें. अब आप इसमें उबली हुई दाल डालें. इसके बाद ऊपर से लाल मिर्च, धनिया पाउडर, नमक और गरम मसाला डालें.
- इसे आप 4-5 मिनट चलाकर हल्की सूखी स्टफिंग बना लें. स्टफिंग ठंडा होने दें.
- अब आप एक बर्तन में आटा लें, आटे में नमक और तेल डालकर मिक्स करें. धीरे-धीरे पानी डालकर थोड़ा सख्त आटा गूंथ लें. इसे 10 मिनट के लिए ढककर रख दें.
- इसके बाद आप आटे की छोटी लोई बनाएं, बीच में दाल की स्टफिंग भरें और हल्का बेलें. एक कड़ाही में तेल गर्म करें और बेली हुई पूरी को धीमी आंच पर गोल्डन होने तक तलें.
- तैयार हुई गरमा-गरम मसूर दाल पूरी को सब्जी के साथ सर्व करें और टेस्ट का आनंद लें.
यह भी पढ़ें: Sabudana Puri Recipe: साबूदाना और आलू से बनाएं फूली-फूली पूरियां, हर खास मौके पर मिलेगा स्वाद का मजा
यह भी पढ़ें: Aloo-Palak Puri: घर में ऐसे बनाएं फूली-फूली आलू-पालक पूरी, सब खाएंगे बड़े चाव से
