Dark Circles Removal Tips: आजकल आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स की समस्या बहुत आम हो गई है. इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं यह कोई बीमारी नहीं, बल्कि आपकी लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी है.
आंखों के नीचे की त्वचा हमारे शरीर की सबसे पतली और नाजुक त्वचा होती है, इसलिए शरीर में होने वाले किसी भी इंबैलेंस का असर सबसे पहले यहीं दिखाई देता है. अच्छी बात यह है कि सही घरेलू उपाय और थोड़े से लाइफस्टाइल बदलाव से डार्क सर्कल्स को काफी हद तक कम किया जा सकता है.
Dark Circles Causes: आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स क्यों और कैसे होते हैं?
डार्क सर्कल्स एक दिन में नहीं बनते, बल्कि यह धीरे-धीरे कई कारणों से होते हैं. नींद की कमी, देर रात तक जागना, ज्यादा स्क्रीन टाइम, स्ट्रेस, डिहाइड्रेशन, खून की कमी, पुअर ब्लड सर्कुलेशन, आयरन या विटामिन B12 की कमी और कभी-कभी जेनेटिक कारण भी इसके लिए जिम्मेदार होते हैं. जब ब्लड सर्कुलेशन सही नहीं रहता, तो आंखों के नीचे की त्वचा डल और डार्क दिखने लगती है.
Dark Circles Removal Tips: डार्क सर्कल्स कम करने के लिए क्या करें? – Almond Oil Massage
डार्क सर्कल्स के लिए सबसे असरदार और आसान घरेलू उपाय है बादाम तेल से हल्की मालिश (Almond Oil Massage). बादाम तेल को आंखों के नीचे “लिक्विड गोल्ड” माना जाता है. यह त्वचा को अंदर से पोषण देता है और धीरे-धीरे कालेपन को कम करता है.
Almond Oil Massage के फायदे
- विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर
- ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है
- पफीनेस और थकान कम करता है
- पिगमेंटेशन को हल्का करता है
- फाइन लाइन्स और झुर्रियों से बचाव करता है
Almond Oil Massage कैसे करें?
रात को सोने से पहले 2–3 बूंद शुद्ध बादाम तेल लें. उंगलियों पर तेल को हल्का सा रगड़कर गुनगुना करें. अब रिंग फिंगर से आंखों के नीचे हल्के हाथों से गोल-गोल मसाज करें. जोर न लगाएं. इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह चेहरा धो लें.
रोज 7-8 घंटे की नींद लें, दिनभर पानी पिएं, डाइट में आयरन और B12 से भरपूर चीजें शामिल करें और सोने से पहले स्क्रीन टाइम कम करें. नियमित रूप से बादाम तेल की मालिश करने से डार्क सर्कल्स धीरे-धीरे हल्के पड़ने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Vitamin C Brightening Natural Face Serum: नाइट स्किनकेयर के लिए बेस्ट नेचुरल सीरम, दाग-धब्बों से मिलेगी राहत
डिस्क्लेमर: इस ब्लॉग में दी गई यह स्किनकेयर और हेयरकेयर जानकारी केवल शैक्षणिक उद्देश्य के लिए है, यह मेडिकल सलाह नहीं है. किसी भी प्रोडक्ट या नुस्खे को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें और समस्या होने पर डॉक्टर से सलाह लें.
