Yellow Nail Art Design: पार्टी या डेली लुक के लिए ट्राई करें ये येलो नेल आर्ट डिजाइन

Yellow Nail Art Design: नाखूनों को सुंदर और अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप येलो नेल आर्ट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. आइए इस आर्टिकल में देखते हैं कुछ डिजाइन आइडियाज.

Yellow Nail Art Design: अगर आप सिंपल नेल पॉलिश से हटकर कुछ अलग और नया ट्राई करना चाहती हैं तो येलो नेल आर्ट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. पीले रंग की नेल आर्ट देखने में बहुत खूबसूरत लगती है. ये रंग हाथों को आकर्षक बनाता है. इसे आप किसी भी खास मौके पर लगा सकती हैं और अपने पूरे लुक को आकर्षक बना सकती हैं. 

मैट येलो नेल आर्ट डिजाइन

Yellow matte nail art (ai image)

मैट येलो नेल आर्ट डिजाइन उन लोगों के लिए परफेक्ट चॉइस है जो अपने लुक में खूबसूरत टच जोड़ना चाहते हैं. इस डिजाइन में आप मैट येलो बेस के साथ व्हाइट या गोल्डन लाइन आर्ट, पोल्का डॉट्स या ज्योमेट्रिक शेप्स भी ट्राई कर सकती हैं. इससे आप नाखूनों को स्टाइलिश और ग्रेसफुल बना सकती हैं. 

येलो लाइन नेल आर्ट 

Yellow line nail art (ai image)

येलो लाइन नेल आर्ट एक सिंपल नेल आर्ट डिजाइन है. यह डिजाइन कॉलेज गोइंग गर्ल्स से लेकर ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए अच्छा ऑप्शन है. इस तरह के डिजाइन किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाती है. 

येलो ईजी नेल आर्ट 

Easy yellow nail art (ai image)

अगर आप कम समय में अपने नाखूनों को खूबसूरत लुक देना चाहती हैं, तो ये नेल आर्ट आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. सिर्फ एक या दो नेल पेंट शेड और टूथपिक की मदद से आप इस डिजाइन को आसानी से बना सकती हैं. ऑफिस, कॉलेज या किसी छोटे फंक्शन के लिए ये सिंपल लेकिन एलिगेंट नेल आर्ट को आप ट्राई कर सकती हैं. 

फ्लावर नेल आर्ट 

Flower yellow nail art (ai image)

आप फ्लावर नेल आर्ट से हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं. छोटे-छोटे फूलों के डिजाइन देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं. पार्टी, शादी या किसी खास मौके पर आप इस नेल आर्ट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. 

येलो और ब्लैक कॉम्बिनेशन

Yellow and black combination (ai image)

येलो और ब्लैक का कॉम्बिनेशन नेल आर्ट में देखने में बहुत ही आकर्षक और स्टाइलिश लगता है.आप इसमें स्ट्राइप्स, डॉट या ज्योमेट्रिक पैटर्न को बना सकती हैं. इन रंगों का कॉम्बिनेशन आपके हाथों को अच्छे से हाइलाइट करता है. 

यह भी पढ़ें: Trending Velvet Bangles Designs: ट्रेंडिंग वेलवेट चूड़ियों से बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती, घूर-घूर कर देखेंगे लोग

यह भी पढ़ें: Jewellery Ideas For Wedding Function: शादी के फंक्शन में लुक को बनाएं परफेक्ट, इन ज्वेलरी आइडियाज को करें ट्राई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sweta Vaidya

लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >