Kesar Pista Milkshake Recipe: मेहमान और बच्चे हो जाएंगे इंप्रेस, बना लें केसर पिस्ता से टेस्टी और ठंडी-ठंडी मिल्कशेक

Kesar Pista Milkshake Recipe: अगर आप बच्चों को दूध से बना मजेदार ड्रिंक पिलाना चाहते हैं या मेहमानों के लिए कुछ खास ठंडा सर्व करना चाहते हैं, तो केसर पिस्ता मिल्कशेक परफेक्ट चॉइस है.

By Priya Gupta | October 8, 2025 1:55 PM

Kesar Pista Milkshake Recipe: मिठाई हो या कोई खास ड्रिंक, जब उसमें केसर डलता है, तो उसका स्वाद दोगुना हो जाता है. मिल्कशेक तो आपने चॉकलेट, बनाना या स्ट्रॉबेरी जैसे कई फ्लेवर में ट्राई किया होगा, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं केसर पिस्ता मिल्कशेक की टेस्टी रेसिपी. इसमें केसर की हल्की खुशबू, पिस्ता का नटी फ्लेवर और दूध की मलाईदार टेक्सचर इसे और भी खास और टेस्टी बनाता है. इसके अलावा, अगर आपके बच्चे दूध पीने से नखरे करते हैं या आपको मेहमानों के लिए कुछ नया और ठंडा-ठंड सर्व करना है, तो यह रेसिपी आपके लिए बेस्ट है. तो चलिए जानते केसर पिस्ता मिल्कशेक बनाने की स्पेशल रेसिपी. 

केसर पिस्ता मिल्कशेक बनाने में क्या सामग्री लगती हैं?

दूध – 2 कप (ठंडा या गर्म)
पिस्ता – 10-12 (भीगे हुए)
केसर – 8-10 धागे (गर्म दूध में भिगोए हुए)
चीनी – स्वाद के अनुसार 
इलायची पाउडर – आधा छोटा चम्मच 
वनीला आइसक्रीम -2 स्कूप

केसर पिस्ता मिल्कशेक कब पीना चाहिए?

इसे आप सुबह या शाम में पी सकते हैं. इसका टेस्ट बहुत ही लाजवाब होता है, इसे आप बच्चों को भी दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Bread Ki Barfi Recipe: जब मेहमान हो सामने और घर में ना हो मिठाई, तो बनाएं झटपट ब्रेड की बर्फी

यह भी पढ़ें- Dates Milkshake Recipe: एनर्जी से भरपूर, स्वाद में जबरदस्त, ट्राई करें टेस्टी खजूर मिल्क शेक 

केसर पिस्ता मिल्कशेक बनाने की विधि क्या है?

  • केसर पिस्ता मिल्कशेक बनाने के लिए सबसे पहले केसर को 2-3 चम्मच गर्म दूध में 5 मिनट भिगो दें. भीगे हुए पिस्ता को ब्लेंडर में डालें और थोड़ा दूध डालकर अच्छे से पीस लें.
  • ब्लेंडर में पिसा हुआ पिस्ता, केसर वाला दूध, चीनी और बचा हुआ दूध डालें. अगर आपको क्रीमी मिल्कशेक चाहिए तो वनीला आइसक्रीम भी डाल सकते हैं. 
  • इन सभी चीजों को अच्छे से ब्लेंड करके क्रीमी मिल्कशेक तैयार करें. 
  • मिल्कशेक को सर्व करने के लिए इसे गिलास में डालें, फिर ऊपर से इसमें कुछ कटे पिस्ता और थोड़े केसर के धागे डालकर सजाएं. 
  • इसे ठंडा-ठंडा सर्व करें और टेस्ट का भरपूर मजा लें. 

यह भी पढ़ें- Banana Oats Smoothie Recipe: सिर्फ 5 मिनट में बनाएं केला ओट्स स्मूदी, नोट करें बनाने की विधि 

यह भी पढ़ें- Strawberry Shake Recipe: बच्चों के लिए आइसक्रीम नहीं, इस बार ट्राई करें ये टेस्टी स्ट्रॉबेरी शेक