Chickpea Salad Recipe: क्रंची, फ्रेश और फ्लेवरफुल चना सलाद, आसानी से तैयार करें ये टेस्टी रेसिपी 

Chickpea Salad Recipe: काबुली चने से आपने छोले को जरूर ट्राई किया होगा. आप इससे टेस्टी सलाद को ट्राई कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं काबुली चना सलाद बनाने की विधि.

By Sweta Vaidya | September 17, 2025 11:17 AM

Chickpea Salad Recipe: आजकल हेल्दी खाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है और ऐसे में झटपट बनने वाले स्नैक्स या सलाद का ट्रेंड भी बढ़ा है. काबुली चना सलाद न सिर्फ पौष्टिक होता है बल्कि इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता. आप चाहे ऑफिस के लिए लंच ले जा रहे हो, हल्का डिनर या शाम का स्नैक के लिए कुछ टेस्टी और हेल्दी ट्राई करना चाहते हैं तो ये सलाद हर मौके पर परफेक्ट है. आप इसे स्पाइसी, खट्टा या क्रंची बनाकर अपने स्वाद के हिसाब से ट्विस्ट भी दे सकते हैं. तो आइए जानते हैं काबुली चना से सलाद बनाने की आसान रेसिपी. 

काबुली चना सलाद के लिए सामग्री 

  • उबले हुए काबुली चने- 1 कप
  • खीरा- 1 छोटे छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  • टमाटर- 1 बारीक कटा हुआ
  • हरी मिर्च- 1 बारीक कटी हुई
  • हरा धनिया- 2 बड़े चम्मच बारीक कटा हुआ
  • नींबू का रस- एक चम्मच
  • भुना जीरा पाउडर- आधा चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर- एक चौथाई चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार

यह भी पढ़ें- Masala Popcorn Recipe: घर पर बनाएं चटपटा मसाला पॉपकॉर्न, मूवी नाइट का परफेक्ट साथी

काबुली चना बनाने की विधि (Chickpea Salad Recipe)

  • चना सलाद बनाने के लिए सबसे पहले आप काबुली चने को पानी कुछ घंटे के लिए भिगो दें. चने को उबाल लें. अब आप उबले हुए चने को एक बड़े बाउल में डाल दें.
  • अब आप प्याज को बारीक काट लें साथ ही खीरा को भी छोटे टुकड़े में काट कर इसमें मिक्स कर दें. अब आप इसमें कटे टमाटर, बारीक कटी हुई हरी मिर्च को डाल दें.
  • इस मिश्रण में आप भुना जीरा पाउडर, काली मिर्च का पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें. इसके बाद आप नींबू के रस को भी मिला दें. सभी चीजों को चने के साथ अच्छे से मिक्स कर दें. इसके ऊपर आप बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता को भी डाल दें और मिक्स कर दें. 

यह भी पढ़ें- Oats Vada Recipe: चाय टाइम के लिए परफेक्ट स्नैक रेसिपी, तैयार करें ओट्स और चना दाल वड़ा

यह भी पढ़ें- Homemade Dry Fruit Chivda: क्रिस्पी, क्रंची और शानदार स्नैक, आसानी से तैयार करें ड्राई फ्रूट चिवड़ा