Low Fat Evening Snack Ideas: शाम को कुछ हल्का और टेस्टी खाने का मन हो, तो ट्राई करें ये लो फैट इवनिंग स्नैक आइडियाज

Low Fat Evening Snack Ideas: रोजाना शाम को कुछ चटपटा और स्वादिष्ट खाने का मन करता है? लेकिन वजन बढ़ने के डर से आप हर बार खुद को रोक लेते हैं तो बिना किसी टेंशन आप ये लो फैट-लो कैलोरी इवनिंग स्नैक आइडियाज ट्रा्ई कर सकते हैं. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं लो फैट स्नैक्स के बारे में.

By Sakshi Badal | November 9, 2025 4:47 PM

Low Fat Evening Snack Ideas: अक्सर शाम की हल्की भूख के लिए हम कुछ हेल्दी और टेस्टी स्नैक की तलाश में रहते हैं. लेकिन बढ़ते वजन से परेशान रहने या फिर वजन का ख्याल करने वाले लोग तला भुना और अनहेल्दी खाने से परहेज करते हैं. ऐसे में अगर आप भी इवनिंग स्नैक में कुछ हेल्दी और टेस्टी डिश की तलाश में है जो मिनटों में बनकर तैयार हो और जिसमें कैलोरी भी कम पाई जाती हो तो यह आर्टिकल आपके काम की हो सकती है. यहां हम बता रहे हैं लो फैट इवनिंग स्नैक आइडियाज के बारे में जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं.

रोस्टेड मसाला चना कैसे तैयार करें?

Roasted masala chana, (ai image)

भुने हुए चने खाना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है. इसके लिए आप कच्चे चने को 5 से 6 घंटे के लिए भिगोकर रख दें. अब कड़ाही में थोड़ा गरम करें. इसमें करी पत्ता, हरी मिर्च, मसाले और नमक डालकर पकाएं. जब मसाले मिक्स हो जाए तो चना डालकर भुन लें. पकने के बाद इस पर धनिया पत्ता और नींबू का रस डालकर खा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Aloo Gobhi Matar Ki Sabji: लंच में सर्व करें देसी स्टाइल आलू गोभी मटर की सब्जी, स्वाद ऐसा की हर कोई करेगा तारीफ

एयर फ्राइड पनीर टिक्का कैसे बनाएं?

Air fried paneer tikka, (ai image)

पनीर को टुकड़ों में काट लें. एक बाउल में बेसन दही मिलाकर अच्छे से फेंट लें. तैयार मिश्रण में हल्दी, नमक, धनिया पाउडर, कसूरी मेथी और लाल मिर्च पाउडर मिलाएं. इसमें पनीर,प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च मिलाएं. अब एयर फ्रायर में सभी चीजों को डालें. इसे 180 डिग्री के टेम्प्रेचर पर 8 से 10 मिनट के लिए पकाएं. यह शाम के नाश्ते के लिए परफेक्ट और हेल्दी स्नैक है.

यह भी पढ़ें: Palak Methi Ki Sabji: दाल-चावल के साथ सर्व करें पालक मेथी की स्वादिष्ट सब्जी, नोट करें बनाने की आसान रेसिपी

स्प्राउट्स चाट कैसे बनाएं?

Healthy sprouts chat, (ai image)

स्प्राउट्स का चाट बहुत ही स्वादिष्ट लगता है. इसके लिए अंकुरित चना और मूंग में आप मीठी चटनी, हरी चटनी, मिर्च, प्याज और टमाटर डाल सकते हैं. आप चाहे तो स्वाद के लिए थोड़ा नमकीन सेव डालकर खा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Winter Special Palak Paratha Recipe: सर्दियों के लिए परफेक्ट डिश, आलू पराठा नहीं, इस बार टाई करें ताजा पालक से बना ये टेस्टी पराठा

रोस्टेड मखाना कैसे तैयार करें?

Ghee roasted makhana, (ai image)

मखाने रोस्ट करने के लिए आप एयरफ्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर आप चाहे तो पैन में थोड़ा घी डालकर मखाना को मीडियम फ्लेम पर सेक सकते हैं जब तक की मखाने हल्के क्रिस्पी न हो जाए.

यह भी पढ़ें: Aloo Methi Paratha Recipe: सर्दियों में दिन की करें हेल्दी शुरूआत, नाश्ते में बनाएं गरमागरम आलू मेथी पराठा 

पॉपकॉर्न कैसे तैयार करें?

Instant homemade popcorn, (ai image)

घर पर पॉपकॉर्न बनाना बहुत आसान है. इसके लिए मकई के दाने को हल्के घी या तेल डालकर भूनें. इसे तैयार होने में 5 मिनट से भी कम का समय लगता है. इसे आप हेल्दी स्नैक के रूप में खा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Gobhi Paratha Recipe: सुबह के नाश्ते में सर्व करें ये गरमा-गरम गोभी का पराठा, स्वाद ऐसा की बच्चे हर दिन करेंगे खाने की मांग

यह भी पढ़ें: Dal Chawal Chilla: मिक्स दाल और चावल से तैयार करें टेस्टी चीला, स्वाद ऐसा की बच्चे हर रोज खाने की करेंगे जिद

 यह भी पढ़ें: Instant Chana Bhel: इवनिंग स्नैक के लिए कुछ हेल्दी खाने का है मन? तो मिनटों में तैयार करें ये चटपटा और स्वादिष्ट चना भेल 

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.