Karwa Chauth Gold Chain Design:साड़ी के साथ परफेक्ट दिखेंगी ये 7 मॉडर्न और हल्की गोल्ड चेन

Karwa Chauth Gold Chain Design : इस करवाचौथ अपनी साड़ी लुक को बनाएं खास इन 7 मॉडर्न और हल्की गोल्ड चेन डिजाइनों के साथ. स्टाइलिश, ट्रेंडी और हर मौके के लिए परफेक्ट गोल्ड चेन आइडिया यहां देखें.

By Shinki Singh | October 7, 2025 5:32 PM

Karwa Chauth Gold Chain Design: करवा चौथ का त्योहार हर महिला के लिये खास होता है.इस खास मौके पर महिलाएं साड़ी और लहंगा पहनना ज्यादा पसंद करती है.लेकिन साड़ी और लहंगे के साथ सही ज्वैलरी पहनना बेहद जरूरी है. ऐसे में हम आपको उन गोल्ड चैन डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जो हल्की, मॉडर्न और स्टाइलिस्ट है और आपके लुक में चार चांद भी लगा सकती है.

Karwa chauth gold chain design:साड़ी के साथ परफेक्ट दिखेंगी ये 7 मॉडर्न और हल्की गोल्ड चेन 6

मल्टी-लेयर ‘बीट’ चेन (The Multi-Layer ‘Bead’ Chain) : ये डिजाइन वाकई में परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन मेल है. इसमें दो-तीन पतली चेन को एक साथ जोड़ा गया है और बीच-बीच में छोटे सुनहरे मोती या रंगीन पत्थर लगाए जाते है. खासकर बनारसी या कांजीवरम साड़ी के डीप-नेक ब्लाउज के साथ ये और भी आकर्षक लगती है.

Karwa-chauth-gold-chain-designthe multi-layer ‘bead’ chain

मंगलसूत्र-स्टाइल लाइट चेन (Mangalsutra Style Light Chain): करवा चौथ के लिए आप मॉडर्न मंगलसूत्र की तरह दिखने वाली एक हल्की गोल्ड चेन चुन सकती हैं. इसमें चेन के बीच में केवल 5-7 काले मोती और एक छोटा-सा गोल्ड पेंडेंट होता है. यह भी साड़ी के साथ आपकाे परफेक्ट लुक देता है.

Karwa-chauth-gold-chain-design-mangalsutra style light chain

स्लिम सिंगल स्ट्रैंड चेन (The Slim Single Strand Chain) : यह उन महिलाओं के लिए है जो हल्की डिजाइन पसंद करती है. पतली और हल्की होने के साथ ही छोटे गोल्ड पेंडेंट के साथ बेहद मॉडर्न लुक देती है.

Karwa-chauth-gold-chain-design-the slim single strand chain

इंटरलॉकिंग लिंक चेन (Interlocking Link Chain) : यह एक मजबूत और टिकाऊ डिजाइन है. इसमें चेन के लिंक गोल या चौकोर आकार में आपस में जुड़े होते हैं. इसकी ख़ासियत यह है कि यह हल्की होने पर भी टूटने का डर कम रहता है जिससे यह उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जाे हल्की डिजाइन पहनना पसंद करती है.

Karwa chauth gold chain design:साड़ी के साथ परफेक्ट दिखेंगी ये 7 मॉडर्न और हल्की गोल्ड चेन 7

Also Read : Latest Karwa Chauth Mehndi Designs: साजन बस देखते रह जाएंगे जब करवा चौथ में लगाएंगी ये मेहंदी

Also Read : Karwa Chauth Trendy Nath Design: करवा चौथ पर पहनें ये ट्रेंडी और खूबसूरत नथ

Also Read : Trending lipstick shades 2025: आपकी खूबसूरती को और निखारेंगे ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स

Also Read : Red Lipstick Shades: हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 रेड लिपस्टिक शेड्स