Karwa Chauth Diyas Design: करवा चौथ पर ऐसे सजाएं अपना दीया,मिलेगा अखंड सौभाग्य

Karwa Chauth Diyas Design: करवा चौथ पर सुंदर सी पूजा की थाली की जान होती है दीया और इसे सजाएं लेटेस्ट डिजाइन से.हर कोई देखता रह जाएगा.

By Shinki Singh | October 9, 2025 6:16 PM

Karwa Chauth Diyas Design: करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिये बेहद खास होता है.सजने-सवरने के साथ ही पूजा की थाली को भी खूबसूरती सजाने काफी अहम माना जाता है. इस दिन हर सुहागन चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए अपनी पूजा की थाली को सबसे सुंदर तरीके से सजाना चाहती है और इस थाली की जान होते हैं दीये.

Karwa chauth diyas design: करवा चौथ पर ऐसे सजाएं अपना दीया,मिलेगा अखंड सौभाग्य 6

दीये को सजाने का अर्थ होता है अखंड सौभाग्य की प्राप्ति करना.तो चलिये जानते हैं कैसे करवा चौथ पर अपने दीया को दे खास लुक.

Karwa chauth diyas design: करवा चौथ पर ऐसे सजाएं अपना दीया,मिलेगा अखंड सौभाग्य 7

मिरर वर्क दीया: दीये को अपनी पसंद के रंग जैसे लाल, नारंगी, या पीला से रंग लें और सूखने दें. दीये के किनारों पर या बीच में पेन या पेंसिल से फूल या पत्ती का हल्का डिजाइन बना लें.डिजाइन के अनुसार फेविकोल का उपयोग करके छोटे गोल, चौकोर या डायमंड आकार के शीशे चिपकाएं.शीशों के बीच की खाली जगह को गोल्डन या सिल्वर ग्लिटर से भर दें इससे दीया और भी ज्यादा जगमगएगाा.

Karwa chauth diyas design: करवा चौथ पर ऐसे सजाएं अपना दीया,मिलेगा अखंड सौभाग्य 8

गोटा-पट्टी और स्टोन वर्क दीया :दीया को गोल्डन पेंट से रंगें. दीया के किनारे पर पतली लाल या गोल्डन गोटा पट्टी लगाएं .छोटे लाल या हरे स्टोन को बीच या नीचे की तरफ चिपकाएं . ‘V’ शेप भी बना सकते हैं.पूजा की थाली को पारंपरिक और राजस्थानी लुक मिलेगा.

Karwa chauth diyas design: करवा चौथ पर ऐसे सजाएं अपना दीया,मिलेगा अखंड सौभाग्य 9

डॉट आर्ट और मल्टीकलर दीया : अगर पेंटिंग पसंद है तो मल्टीकलर दीया डिजाइन चुनें.टूथपिक या पतले टूल से सफेद या गोल्डन डॉट बनाएं.किनारों पर लाइन या गोलाकार पैटर्न में डॉट्स लगाएं. मयूर डिजाइन भी बना सकते हैं.

Karwa chauth diyas design: करवा चौथ पर ऐसे सजाएं अपना दीया,मिलेगा अखंड सौभाग्य 10

Also Read : Latest Karwa Chauth Mehndi Designs: साजन बस देखते रह जाएंगे जब करवा चौथ में लगाएंगी ये मेहंदी

Also Read : Karwa Chauth Trendy Nath Design: करवा चौथ पर पहनें ये ट्रेंडी और खूबसूरत नथ

Also Read : Trending lipstick shades 2025: आपकी खूबसूरती को और निखारेंगे ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स

Also Read : Red Lipstick Shades: हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 रेड लिपस्टिक शेड्स