profilePicture

इस सुपरस्टार संग सेल्फी लेने के लिए घंटों बंगले के बाहर खड़े थे कार्तिक आर्यन, खुद किया खुलासा

कार्तिक आर्यन अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. आए दिन उनके वीडियो और तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. हाल ही में दो लड़कियां उनके घर के बाहर जोर जोर से उनका पुकारती नजर आईं थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2022 9:06 PM
an image

कार्तिक आर्यन अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. आए दिन उनके वीडियो और तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. हाल ही में दो लड़कियां उनके घर के बाहर जोर जोर से उनका पुकारती नजर आईं थी जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था. इसके बाद कार्तिक उनसे मिलने पहुंचे थे. वहीं एक फैन ने उनके नाम का टैटू अपनी छाती पर गुदवाया था जिसे देखकर कार्तिक हैरान हो गये थे.

हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि शाहरुख खान पहले सेलिब्रिटी हैं जिनके साथ उन्होंने सेल्फी ली थी. उन्होंने कहा कि यह कई साल पहले की बात है जब वह पहली बार मुंबई आए थे. पिछले साल ऐसी खबरें थीं कि कार्तिक शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित एक फिल्म में अभिनय करने के लिए तैयार थे. हालांकि इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं हो पाया.

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कार्तिक ने हिंदी में कहा, “जब मैं पहली बार मुंबई आया, तो मैं एक प्रशंसक के रूप में मन्नत के बाहर गया था. रविवार का दिन था और कहा जाता है कि सर (शाहरुख खान) हर रविवार को प्रशंसकों का अभिवादन करने के लिए बाहर आते हैं. उस दिन वो अपनी कार में जा रहे थे और उस भीड़ में मुझे उनके साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिला.”

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने बाद में शाहरुख को इसके बारे में बताया, कार्तिक मुस्कुराए और कहा, “नहीं, मैंने उन्हें नहीं बताया.” बता दें कि, पिछले सा कार्तिक ने राम माधवानी द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स की ओरिजनल फिल्म धमाका से अपना डिजिटल डेब्यू किया. उन्होंने फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभाई, जिसमें मृणाल ठाकुर और अमृता सुभाष ने भी अभिनय किया था.

वर्तमान में, कार्तिक की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिनमें अनीस बज़्मी की भूल भुलैया 2 शामिल है, जिसमें उन्होंने कियारा आडवाणी और तब्बू के साथ अभिनय किया है; रोहित धवन की शहजादा, तेलुगु हिट अला वैकुंठपुरमुलु की रीमेक, हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया, जिसमें वह एक भारतीय वायु सेना अधिकारी की भूमिका निभाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version