Anupama नहीं इस धांसू रियालिटी शो में धमाल मचाएंगे अनुज, गौरव खन्ना लेंगे तगड़ी एंट्री
Anupama: राजन शाही का शो अनुपमा अक्सर ट्रेंड में बना रहता है. अब सीरियल में अनुज कपाड़िया का रोल निभाने वाले गौरव खन्ना को लेकर कहा जा रहा है कि वह बिग बॉस 19 में धमाल मचाएंगे, जो 24 अगस्त से शुरू होने वाला है.
Anupama: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा दर्शकों के पंसदीदा सीरियल में से एक रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. टीआरपी चार्ट में भी ड्रामा टॉप 1 में अपनी जगह बनाए रखता है. इसमें अनु और अनुज की केमिस्ट्री ने कई सालों तक फैंस को खूब इम्प्रेस किया. हालांकि इसमें लीप आया और अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना ने शो को अलविदा कह दिया. उनकी री एंट्री का दर्शक अक्सर इंतजार करते हैं. हालांकि अब वह राजन शाही के शो नहीं बल्कि सलमान खान के रियालिटी शो बिग बॉस 19 में धमाल मचाते नजर आएंगे.
अनुज कपाड़िया बिग बॉस 19 में आएंगे नजर
अनुपमा के अनुज कपाड़िया की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. उनके बिग बॉस 19 के घर में आने की अफवाह है. हालांकि मेकर्स और अभिनेता की ओर से अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा है कि एक्टर सलमान खान के शो में तहलका मचाएंगे. गौरव हाल ही में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आए थे, जहां वह विनर रहे थे.
बिग बॉस 19 इस दिन से होगा शुरू
बिग बॉस मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो में से एक है, जिसने सालों से दर्शकों का ध्यान खींचा है. बिग बॉस सीजन 19 का प्रीमियर 24 अगस्त से होगा और सलमान खान इसे होस्ट करेंगे. नए सीजन में धीरज धूपर, बसीर अली, अवेज दरबार, नगमा नीरजकर, शहबाज बदेशा या मृदुल तिवारी, अशनूर कौर, वाहबिज दोराबजी, पायल गेमिंग और हुनर हेल जैसे सेलेब्स के भाग लेने की अफवाह है. हालांकि ऑफिशियल कंटेस्टेंट लिस्ट प्रीमियर के दिन ही आएगी.
यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 8: कछूए की चाल चलकर 200 करोड़ क्लब में पहुंची वॉर 2, जानें टोटल कलेक्शन
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नई रीटा रिपोर्टर की होगी एंट्री, ये हसीना निभाएंगी रोल, रमशा फारूकी का कटा पत्ता
