How To Remove Blackheads From Nose: चेहरे की खूबसूरती रहेगी बरकरार, नाक से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
How To Remove Blackheads From Nose: क्या आप भी नाक में होने वाले ब्लैकहेड्स से परेशान है? तो अब घबराने की जरूरत नहीं, इस आर्टिकल में हम आपको ब्लैकहेड्स रिमूवल टिप्स के बारे में बताएंगे.
How To Remove Blackheads From Nose: चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखना हर किसी की चाहत होती है. ऐसे में कई बार हमारे चेहरे में कभी पिंपल्स, कभी दाग-धब्बे और नाक पर ब्लैकहेड्स हो जाते हैं, जिससे चेहरा की खूबसूरती बिगड़ जाती है. नाक पर ब्लैकहेड्स होना एक आम समस्या है, ये छोटे-छोटे काले दाग पोर्स में जमे हुए तेल और डेड स्किन से बनते हैं. लेकिन सही तरीके और घरेलू उपायों से आप इन्हें आसानी से दूर कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको नाक से ब्लैकहेड्स हटाने के सबसे असरदार नुस्खे के बारे में बताएंगे.
भाप लेना
सबसे पहले एक बर्तन में गर्म पानी लें, फिर चेहरे को 5-10 मिनट तक भाप दें. इससे पोर्स खुलता है और ब्लैकहेड्स निकालना आसान हो जाता है.
ब्लैकहेड्स स्ट्रिप्स का इस्तेमाल
मार्केट में ब्लैकहेड स्ट्रिप्स मिलते हैं, इन्हें नाक पर लगाएं और सूखने के बाद धीरे से खींचें. इससे नाक में होने वाले ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Lemon For Skin: नींबू से शरबत छोड़कर अपनाएं ये स्किन हैक्स, चेहरा दिखेगा चांद जैसा खूबसूरत
नीम और हल्दी का पेस्ट
इसके लिए आप 1 चम्मच नीम पाउडर, आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा पानी मिलाएं. फिर इसे नाक पर लगाएं और 10–15 मिनट बाद धो लें. नीम में एंटी-बैक्टीरियल होता है और हल्दी त्वचा को साफ करती है.
टोनर या सैलिसिलिक एसिड
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए दिन में 1–2 बार सैलिसिलिक एसिड वाले टोनर या क्रीम का इस्तेमाल करें. ये पोर्स को साफ रखता है और नाक पर ब्लैकहेड्स होने से बचाता है.
रोजाना स्किनकेयर
चेहरे को दिन में 2 बार धोएं, ऑयली और डर्टी चीजों से नाक दूर रखें.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: काजल फैलने से हो रहा है चेहरा काला? तो आज ही अपनाएं ये ट्रिक्स
यह भी पढ़ें: Homemade Face Mask For Glowing Skin: घर बैठे पाएं सैलून जैसा निखार, इस तरह बनाएं DIY फेस मास्क
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें
