Restraunt Style Palak Paneer: रेस्टोरेंट वाला स्वाद अब घर पर, इस तरीके से बनाएं पालक पनीर

Restraunt Style Palak Paneer: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल पालक पनीर. पालक और पनीर का यह हेल्दी और स्वादिष्ट कॉम्बिनेशन रोटी, नान और जीरा राइस के साथ परफेक्ट बैठता है. विटामिन और प्रोटीन से भरपूर यह डिश बच्चों और बड़ों सभी की फेवरेट डिश है.

By Sakshi Badal | September 8, 2025 12:31 PM

Restraunt Style Palak Paneer: शादी और पार्टियों में पनीर मेन्यू सबका फेवरेट होता है. बात स्टार्टर की हो या मेनकोर्स पनीर की डिशेज सबको खूब पसंद आती हैं. ऐसे में अगर आप घर पर ही रेस्टोरेंट स्टाइल पालक पनीर बनाना चाहते हैं तो यह रेसिपी आपके लिए परफेक्ट है. पनीर और पालक जब एक साथ बनाई जाए तो स्वाद और जायका भी दोगुना हो जाता है. पालक मे मौजूद विटामिन C और कैलशियम इस डिश को और भी हेल्दी बनाता है. तो चलिए जानते है रेस्टोरेंट स्टाइल पालक पनीर बनाने का तरीका जो स्वाद और सेहत दोनें के लिए परफेक्ट है.

पालक पनीर बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • पालक – 500 ग्राम
  • पनीर – 200 ग्राम (क्यूब्स में कटे हुए)
  • प्याज – 2 मध्यम साइज के बारीक कटे हुए
  • टमाटर – 2 बारीक कटे हुए
  • हरी मिर्च – 2
  • अदरक – 1 इंच टुकड़ा
  • लहसुन – 6-7 कलियां
  • हरी इलायची – 2
  • तेज पत्ता – 1
  • दालचीनी – 1 छोटा टुकड़ा
  • लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर – ½ छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला – 1 छोटा चम्मच
  • फ्रेश क्रीम  – 2 बड़े चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल– 2 बड़े चम्मच

यह भी पढ़ें: Suji Dumplings Recipe: बच्चों के लिए हेल्दी इवनिंग स्नैक की है तलाश? ट्राई करें ये लो कैलोरी डम्पलिंग्स रेसिपी

यह भी पढ़ें: Suji Cheese Bites Recipe: बच्चों से लेकर बड़े तक सब करेंगे वाह वाह, जब घर पर बनेगा क्रिस्पी एंड टेस्टी सूजी चीज बाइट्स, जानें आसान रेसिपी

पालक पनीर बनाने का तरीका

  • पालक पनीर बनाने के लिए सबसे पहले पालक उबालकर पेस्ट तैयार करेंगे. एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करके उसमें पालक, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन डालकर 3 से 4 मिनट के लिए उबाल लें. 
  • अब पालक को ठंडे पानी में निकालकर मिक्सर में डालें और एक स्मूद सा पेस्ट तैयार कर लें.
  • एक कढ़ाई में तेल गर्म करें,उसमें तेज पत्ता, दालचीनी और इलायची का तड़का लगाएं. अब इसमें प्याज डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें.
  • जब प्याज पक जाएं तो बारीक कटे टमाटर और नमक डालें. फिर हल्दी, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं. इसे तब तक पकाएं जब तक मसालों से तेल अलग न हो जाए.
  • अब तैयार पालक के पेस्ट को इन्हीं मसालों में डालकर 8 -10 मिनट के लिए पकाएं. अब थोड़ा पानी डालकर ग्रेवी कंसिस्टेंसी सेट कर लें
  • अब पनीर क्यूब्स को एक पैन में सौंटे कर लें और पालक की ग्रेवी में डालकर 3 से 4 मिनट के लिए धिमी आंच पर पकाएं.
  • अब गैस बंद करें और तैयार पालक पनीर में ऊपर से फ्रेश क्रीम डालकर सर्व करें.
  • गरमा-गरम स्वादिष्ट पालक पनीर तैयार है. इसे रोटी, बटर नान या जीरा राइस के साथ सर्व करें. 

यह भी पढ़ें: How To Make Ghee From Malayi: मलाई से शुद्ध देसी घी बनाने का सबसे आसान और परफेक्ट तरीका

यह भी पढ़ें: Aloe Vera Juice Benefits: एलोवेरा जूस पीने के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, सेहत और त्वचा का रखें पूरा ख्याल

यह भी पढ़ें: Dal Tadka Recipe: रेस्टोरेंट वाला स्वाद अब घर पर, इस तरीके से तैयार करें स्वादिष्ट दाल तड़का