How To Clean Teddy At Home: प्यारा टेडी हो गया है गंदा, तो बिना किसी झंझट ऐसे करें साफ, दिखेगा बिल्कुल नया जैसा 

How To Clean Teddy At Home: क्या आपके भी टेडी बियर की चमक उड़ गई है या वह गंदा हो गया है? तो इस आर्टिकल के जरिए हम आपको घर पर आसानी से टेडी बियर को साफ करने का तरीका बताएंगे.

By Priya Gupta | October 11, 2025 9:46 AM

How To Clean Teddy At Home: टेडी बियर बच्चों से लेकर बड़े सभी को बहुत पसंद होते हैं. बच्चे टेडी बियर से खेलते हैं और कई लोग इन्हें याद के लिए संभालकर रखते हैं. अधिकतर लोगों को अपने बेड में टेडी के साथ सोना बहुत पसंद होता हैं. लेकिन, जब टेडी बियर पर धूल या दाग लग जाते हैं, तो वे गंदे और पुराने दिखने लगते हैं. ऐसे में इसे साफ करना बहुत जरूरी होता है. टेडी बियर को साफ करना मुश्किल नहीं होता है, इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में घर पर टेडी बियर को साफ करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं. 

हल्के गंदे टेडी को कैसे साफ करें? (How to Clean Teddy at Home in Hindi)

How to clean a lightly soiled teddy

टेडी बियर को साफ करने के लिए सबसे पहले इसके टैग पर दिए गए रूल को ध्यान से पढ़ें. हर टेडी का कपड़ा अलग-अलग होता है, इसलिए कुछ टेडी मशीन से धोए जाते हैं, तो कुछ केवल हाथ से ही साफ होते हैं. अगर टेडी पर हल्की गंदगी है, तो आप इसे गीले कपड़े या स्पंज की मदद से हल्के हाथों से पोछ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Cleaning Tips: चाय की छन्नी में जमी गंदगी मिनटों में होंगी साफ, अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स

ज्यादा गंदे टेडी को कैसे साफ करें?

How to clean a very dirty teddy

अगर टेडी बहुत गंदा हो गया है, तो इसे हाथ से धोएं. इसके लिए आप एक टब में गुनगुना पानी लें और इसमें थोड़ा डिटर्जेंट डालें. अब टेडी को गुनगुने पानी में 10 से 15 मिनट तक डालकर रखें. इसके बाद इसे धीरे-धीरे रगड़ते हुए साफ करें और फिर साफ पानी से दो से तीन बार धो लें. धोने के बाद टेडी को निचोड़ें नहीं, क्योंकि इससे टेडी का शेप खराब हो सकता है. इसे हल्के कपड़े या हाथों की मदद से पानी निकाल लें, फिर इसे छाया या हल्की धूप वाली जगह पर सुखाएं. 

वाशिंग मशीन में टेडी को कैसे धोएं?

How to wash a teddy in a washing machine

अगर टेडी मशीन वॉशेबल है, तो इसे एक लॉन्ड्री बैग या पिलो कवर में डालकर मशीन के जेंटल मोड पर ठंडे पानी से धोएं. ड्रायर का इस्तेमाल करने के बजाय टेडी को हवा में ही सुखाएं.

Drying teddy bears

यह भी पढ़ें- Shoes Cleaning Tips: चुटकियों में जूते हो जाएंगे साफ और नहीं आएगी गंदी बदबू, आजमाएं ये बेस्ट क्लीनिंग टिप्स

यह भी पढ़ें- बर्तन धोते समय कर रहे हैं ये लापरवाही, तो हो जाएं सावधान! स्वास्थ्य के लिए बन सकती है जानलेवा

क्या टेडी बियर को धो सकते हैं?

हां, अगर आपका टेडी ज्यादा गंदा हो गया है, तो आप इसे हल्के हाथों से धोकर साफ कर सकते हैं. 

टेडी बियर को घर पर कैसे साफ करें?

टेडी बियर को आप साबुन पानी या गुनगुने पानी में डालकर साफ कर सकते हैं.  

टेडी बियर से गंदी बदबू कैसे निकाले?

टेडी बियर से गंदी बदबू निकालने के लिए आप बेकिंग सोडा इस्तेमाल कर सकते हैं. 

टेडी बियर को धूप में सुखा सकते हैं?

नहीं, तेज धूप में टेडी बियर सुखाने से इसका रंग फीका पड़ सकता हैं. 

क्या टेडी बियर को वॉशिंग मशीन में धो सकते हैं?

हां, लेकिन जब टेडी बियर के टैग पर “Machine Washable” लिखा हो. 

यह भी पढ़ें- Carpet Cleaning Tips At Home: दिवाली से पहले इस तरह कर लें कार्पेट की सफाई, धोने के बाद दिखेगा बिल्कुल नया जैसा 

यह भी पढ़ें- How To Clean Helmet Inside At Home: सिर्फ शीशा नहीं, ऐसे करें हेलमेट के अंदर की सफाई, घर बैठे चमकेगा बिल्कुल नया जैसा

Disclaimer:यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.